
रानीगंज(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल आसनसोल रानीगंज के हुसैन नगर स्थित सेंट चिस्ती स्कुल मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरुवार की संध्या एक दिवसीय वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया, जिस कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रजलित कर की गई, इस दौरान स्कुल के छात्र और छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांसकुर्तिक व रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया, जिस कार्यक्रम मे स्कुल मे पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं के अभिभावक तो मौजूद थे ही, साथ मे मुख्य अतिथि के तौर पर आसनसोल नगर निगम के उप मेयर वसीमूल हक, बोरो चेयरमेन मुजम्मिल हुसैन सहजादा, डॉक्टर इमाम, नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कुल के प्रधानाध्यापक कलिमूल हक, स्कुल के सेकेट्री मोहमद सलीम, स्कुल के प्रिंसपल दिलीप कुमार सेन, तृणमूल नेता आशिफ सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित थे, इस दौरान कार्यक्रम मे उपस्थित तमाम मुख्य अतिथियों को स्कुल के द्वारा फूलों का गुलदस्ता और उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया, वहीं कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथियों ने मंच को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम मे शामिल स्कुल के छात्र और छात्राओं के अभिभावकों को सिक्षा के कई मूल मंत्र बताए, सिक्षा प्राप्त करने से होने वाले कई तरह के फायदों के बारे मे बताया, इसके अलावा उन्होंने उनको सिक्षा को और भी बढ़ावा देने और अपने बच्चों को आगे की उच्च सिक्षा प्राप्त वह कैसे करवाएं उसकी तैयारियां पहले से ही करने को कहा, कार्यक्रम के दौरान मंच को सम्बोधित करने वाले अतिथियों की बात सुनकर अभिभावकों ने भी उनकी खूब सराहना की.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

