यौन कर्मियों के कानूनी अधिकार पर आयोजित दो दिवशीय जागरूकता शिविर का हुआ समापन….

यौन कर्मियों के कानूनी अधिकार पर आयोजित दो दिवशीय जागरूकता शिविर का हुआ समापन….

आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी थाना के नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत लच्छीपुर और दिशा यौन पल्ली मे स्थित दुरबार संस्था के कार्यालय मे बुधवार देर शाम को आयोजित मेगा कानूनी जागरूकता शिविर मे कोलकाता हाई कोर्ट के जज सह एसएलएसए के एक्सीक्यूटिव चेयरमेन सोमेन सेन, श्यामल गुप्ता पूर्व डिस्ट्रिक जज, अर्नब घोषाल मेंबर सेकेट्री एसएलएसए आम्रपाली चक्रवर्ती डीएलएसए सेकेट्री सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित हुए थे जिस दौरान उन्होंने दुरबार संस्था द्वारा चलाए जा रहे स्कुल मे भी दौरा किया, स्कुल मे पढ़ाई करने वाले बच्चों से भी उन्होने औपचारिक रूप से मुलाक़ात की, उनसे पढ़ाई से जुड़े कई सवाल जवाब किए, बच्चों ने न्याय मूर्ति को कुछ कविताएं और लेख भी सुनाया, वहीं न्याय मूर्ति ने भी बच्चों को सिक्षा और उनके जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी इस दौरान उन्होंने यौन कर्मियों से भी बात की उनकी समस्याओं से वह अवगत हुए यौन पल्ली इलाके का भी उन्होंने दौरा किया जिसके बाद वह आसनसोल के सर्किट हाउस विश्राम के लिये आ गए वहीं यौन कर्मियों के कानूनी अधिकार से जुड़ी जागरूकता शिविर के दूसरे और अंतिम दिन आयोजित रबिन्द्र भवन मे यौन कर्मियों को उन्होंने उनको मिलने वाली कानूनी अधिकार के बारे मे विस्तार से बताया, वह उस कानूनी अधिकार को कैसे और किस प्रकार पा सक्ति हैं इसकी उन्होंनो बहोत ही बारिकी से जानकारी भी दी, इसके अलावा उन्होंने यौनकर्मियों को विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनको उसके लाभ उठाने के भी गुर सिखाए, इसके अलावा उन्होंने उनके द्वारा उनको मदद और सहायता पहुँचाने के लिये भी उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया, न्याय मूर्ति ने कार्यक्रम के समापन के दौराम यौन कर्मियों को एक कविता भी सुनाई और उनका मनोरंजन करने का प्रयास किया, वहीं कार्यक्रम के दौरान अर्नब घोषाल मेंबर सेकेट्री एसएलएसए आम्रपाली चक्रवर्ती डीएलएसए सेकेट्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की यौन कर्मियों के कानूनी अधिकार के लिये आसनसोल के यौन पल्ली इलाका लच्छीपुर और रबिन्द्र भवन मे दो दिवशीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था, जिस जागरूकता शिविर मे यौन कार्मियों को उनको क़ानून द्वारा मिलने वाली कानूनी अधिकार के बारे मे जागरूक किया गया, साथ ही वह उनको मिलने वाली उस कानूनी अधिकार को वो कैसे और किस तरह पा सकें उसके लिये भी उनको बताया गया, इसके अलावा यौन कर्मियों को विभिन्न प्रकार के लाभकारी योजनाओं से जोड़कर उनको लाभवंतित करने के लिये भी जोर डाला गया जिसकी जानकारी भी यौन कर्मियों को दी गई, इसके अलावा उनको इस बात से भी अवगत करवाया गया की वह जो अपने स्वेक्षा से कार्य कर रही हैं वह कार्य अपराध की श्रेणी मे नही आता जिसके लिये उनको कोई पड़ताड़ित भी नही कर सकता है, अगर कोई ऐसा करने का कोसिस करता है तो वह दंडणीय अपराध है जिसके लिये उसपर कानूनी कार्रवाई भी हो सक्ति है, इसके लिये उन्होने यह भी कहा की हमेशा से यौन कमियों की यह मांग रही है की उनको श्रमिक की श्रेणी मे जोड़ा जाना चाहिए जिसके लिये उन्होंने सुप्रीम कोर्ट मे एक याचिका भी दायर की है, हालांकि की कोर्ट ने उनको श्रमिक का दर्जा देने के लिये अभी तक कोई आदेश नही दिया पर उनको सरकारी योजनाओं से जोड़कर उसका लाभ दिलवाने के कार्य पर जरूर जोड़ डाला है, यहीं कारन है की यौन कर्मियों को लेकर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और उनको समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे गुमनामी की जिंदगी गुजर बसर कर रही यौन कर्मियों को उनके आने वाले भविष्य की कोई चिंता और फ़िक्र करणी नही पड़े वह उस योजना का लाभ उठा सकें जिस योजना का लाभ देश का हर एक श्रमिक उठाता है, साथ ही वह हंसी ख़ुशी अपनी जिंदगी गुजर बसर कर सके, वहीं इस दौरान डीएलएसए की चेयरमेन आम्रपाली चक्रवर्ती ने बताया की उनको यौन पल्ली मे होने वाली कुछ अपराधिक घटनाओं की जानकारी प्राप्त हुई है, जिस अपराधिक घटनाओं के कारन यौन पल्ली मे रहने वाली तमाम यौन कर्मियों को कई समस्याओ से गुजरना पड़ रहा है, उनको कई प्रकार के यातनाओं से गुजरना पड़ रहा है जिसको लेकर वह आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर से मुलाक़ात कर उन अपराधियों पर लगाम कसने की तैयारी भी कर रही हैं.

NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *