आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने बंगाल की मुख्यमंत्री को याद दिलायी उसकी बयान
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने इस गिरफ्तारी को पुलिस की ताकत का दुरुपयोग’ करार दिया
विदेशी सांसद भी आया आगे,कंगना भी आयी सामने
कोलकाता(KOLKATA):इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शर्मिष्ठा पनोली कह रही हैं कि क्या इस देश का ही लोकतंत्र है जहां कोई अपनी बात भी नहीं रख सकता. ये वीडियो उस समय का है जब कोलकाता पुलिस शर्मिष्ठा पनोली को गिरफ्तार कर ले जा रही थी. इस मामले में को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है. अब इस मामले में आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके उस पुराने बयान की याद दिलाई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सेकुलरिज्म दोनों तरफ से होनी चाहिए.
सिर्फ सनातनियों के खिलाफ हो रही है कार्रवाई: सुवेंदु अधिकारी
भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के नेताओं ने इस गिरफ्तारी की कड़ी आलोचना की है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार ‘सनातनियों’ के खिलाफ ही कार्रवाई करती है, जबकि अपने नेताओं के खिलाफ दर्ज मामलों में कोई ठोस कदम नहीं उठाती. उन्होंने महुआ मोइत्रा और सायोनी घोष के खिलाफ दर्ज एफआईआर का हवाला देते हुए सवाल उठाया कि उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई.
पुलिस कर रही है कानून का दुरुपयोग:कांग्रेस
वहीं, कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने इस गिरफ्तारी को ‘पुलिस की ताकत का दुरुपयोग’ करार दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए अंतरराज्यीय गिरफ्तारियों पर चिंता जताई और कहा कि जब तक कोई स्पष्ट और तात्कालिक खतरा न हो, तब तक ऐसी कार्रवाई उचित नहीं है.
कौन हैं शर्मिष्ठा पनोली,जिस पर कोलकाता पुलिस की नींद उड़ा दी
शर्मिष्ठा पुणे की लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं। इसके अलावा इन्स्टाग्राम पर उनकी काफी फॉलोअर हैं। उनके फॉलोअर्स की लिस्ट में एक पाकिस्तानी शख्स भी था जिसने पहलगाम हमले के बाद उनसे सवाल पूछा था। इसके बाद उसी का जवाब देते हुए शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उन्होंने पहलगाम हमले पर बॉलिवुड के कलाकारों की चुप्पी पर सवाल उठाए। इसके बाद विवाद शुरू हो गया था। विशेष धर्म पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कोलकाता पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
विदेशी सांसद भी आया आगे
इसी बीच डच संसाद विल्डर्स ने भी सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से शर्मिष्ठा की मदद करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा, शर्मिष्ठा पनोली बहादुर है। उनकी गिरफ्तारी अभिव्यक्ति की आजादी का अपमान है। उन्हें पाकिस्तान के बारे में सच बोलने की सजा नहीं मिलनी चाहिेए।
कंगना रनौत ने क्या कहा
अभिनेत्री से नेत्री बनीं कंगना रनौत ने कहा, मैं मानती हूं कि शर्मिष्ठा के एक्सप्रेशन में कुछ अप्रिय शब्द थे। लेकिन ऐसे शब्द आजकल युवा अकसर इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने अपने बयान के लिए माफी भी मांग ली है जो कि काफी होना चाहिए। उन्हें अब परेशान करने और धमकाने की जरूरत नहीं है। उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।
क्या था मामला
आपको बता दें कि कोलकाता पुलिस ने कल 22 वर्षीय कानून की छात्रा शर्मिष्ठा पनोली को सोशल मीडिया पर वीडियो के कारण गिरफ्तार किया है. इस पोस्ट में उसने अपमानजनक और सांप्रदायिक भाषा का इस्तेमाल किया था और बॉलीवुड अभिनेताओं पर भी निशाना साधा था. क्योंकि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आवाज नहीं उठाई थी. यह पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई थी, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे.
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

