राँची(RANCHI): CID की साइबर क्राइम थाना ने 23 लाख 95 हजार रुपये की धोखाधड़ी के मामले में उत्तर प्रदेश से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। CID की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लखनऊ निवासी विजय प्रकाश को गिरफ्तार किया। इसके पास से एक मोबाईल, दो सिम कार्ड, दो क्रेडिट कार्ड, आीधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद किया गया है।
CID डीएसपी नेहा बाला ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन केस नंबर 45/2025 के रूप में दर्ज किया गया था। इस मामले में साइबर अपराधी ने स्मॉल केस स्टॉक इन्वेस्ट नामक यूट्यूब पर एक विज्ञापन चलाकर पीड़ितों को लुभाया। जब पीड़ित इस विज्ञापन पर क्लिक करते थे, तो उन्हें बी1063 बीएन राठी इंटरनेशनल ग्रुप नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप में रीडायरेक्ट कर जोड़ दिया जाता था। इस ग्रुप में, जालसाज पीड़ितों को उनके निवेश पर 5-10 गुना रिटर्न का वादा कर लुभाते थे। निवेश की आड़ में उन्होंने पीड़ितों के खातों से अवैध रूप से कुल 23 लाख 95 हजार रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर कर धोखाधड़ी की।
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट