युवा व महिलाओ ने भारतीय जनता पार्टी के बाघमारा प्रत्याशी शत्रुधन महतो का थामा दामन…

युवा व महिलाओ ने भारतीय जनता पार्टी के बाघमारा प्रत्याशी शत्रुधन महतो का थामा दामन…

धनबाद(BAGHMARA): जोगीडीह पंचायत के उप मुखिया एवं जोगीडीह व आसपास के नौवजवनो की दिल का धड़कन भाजपा नेता धनंजय चौहान के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में युवा व महिलाओ ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के बाघमारा प्रत्याशी शत्रुधन महतो में आस्था रखते हुए दूसरे दलों एवं दूसरे पार्टी को छोड़ कर जोगीडीह कॉलोनी के शिव मंदिर के प्रांगण शामिल भाजपा का दामन थामा। मौक़े पर सभी सम्मानित कार्यकरता को शत्रुधन महतो ने भगवा अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया। मौक़े पर धनंजय चौहान, अजय साव, नागेंद्र प्रजापति, बिनय एंव जोगीडीह के संजय चौहान सभी ने पुष्पगुच्छ देकर शत्रुधन महतो का स्वागत किया..

धनंजय चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा की दिन हो या रात शत्रुधन महतो बाघमारा की जनता के लिए हर समय उपलब्ध रहते है। कोई भी व्यक्ती आसानी से इनसे मिलकर अपनी समस्याओ रख सकते है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शत्रुधन महतो ने कहा की मैंने जो 20 वर्ष बाघमारा की जनता की सेवा की है आप लोग के लिए काम किया है उसका मजदूरी मांग रहा हूं किसी अन्य प्रत्याशी के बहकावे में पैसा के लालच में न आये बाघमारा से शत्रुधन महतो चुनाव नहीं लड़ रहा बाघमारा की जनता चुनाव लड़ रही। आपका बेटा आपका भाई आपका अपना शत्रुधन महतो चुनाव लड़ रहा है इसलिए 20 नवम्बर को कमल फूल छाप पर बटन दबाकर मुझे आशीर्वाद दें..

NEWSANP के लिए बाघमारा से सत्येन्द्र तिवारी की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *