झरिया की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है कमल खिलाने को है तैयार: रागिनी सिंह
झरिया(JHARIA): धनबाद से सिंदरी को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर आज जन सैलाब उमड़ पड़ा, मौका था भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के रोड शो का. झरिया शहर ओर सड़के कमल फूल के झंडा से पूरी तरह पट हुआ था. चहुंओर भाजपा-भाजपा और रागिनी के जयकारे की गूंज सुनाई पड़ रही थी. झरिया से भाजपा की प्रत्याशी रागिनी सिंह के समर्थन में सोमवार झरिया पुराना आरएसपी कॉलेज से रोड शो निकाला गया. रोड शो में हजारों की संख्या में बाइक सवार शामिल थे. सभी के हाथों में भाजपा का झंडा था और जुबान पर मोदी-रागिनी के समर्थन में गगनभेदी नारे लग रहे थे.
प्रत्याशी रागिनी सिंह ने स्व सूर्यदेव सिंह की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर आशीर्वाद लिया, उसके बाद उनका काफिला आगे बढ़ा. आरएसपी कॉलेज से शुरू हुई रोड शो झरिया कतरास मोड़, लक्ष्मीनिया मोड़, सब्जी बगान, चार, नंबर लोदना मोड़, डिगवाडीह, डीनोबली मोड़, बोरागढ़ होते हुए प्रत्याशी रागिनी सिंह कतरास मोड़ भाजपा कार्यालय पहुंची.इस दौरान लोगों ने जगह जगह पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया. प्रत्याशी रागिनी सिंह, सिद्धार्थ गौतम, अभिनाश सिंह, किरण सिंह, ज्योति सिंह, शताक्षी सिंह खुली जीप से लोगों को अभिनंदन करते हुए कहा कि भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. प्रत्याशी रागिनी सिंह ने कहा कि भाजपा ने झारखंड को बनाया है.
भाजपा ही संवारेगी. पिछड़ा वर्ग, आदिवासी समाज व दलित समाज समेत अन्य समाज के सभी वर्गों ने जिस प्रकार पहले चरण के चुनाव में अपार जनसमर्थन दिया है. इसके साफ दिख रहा है कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. ओर झरिया की जनता इस बार ऐतिहासिक जीत दिलाकर कमल खिलाने जा रही हैं. भाजपा की सरकार बनने पर किस तरह विकास की गंगा बहेगी.यह चुनाव विधायक बनाने के लिए नहीं, बल्कि रोटी, माटी और बेटी को बचाने के लिए है..
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट