मौर्य एक्सप्रेस से 12 करोड़ की कोकीन जब्त, कोच अटेंडेंट गिरफ्तार….

मौर्य एक्सप्रेस से 12 करोड़ की कोकीन जब्त, कोच अटेंडेंट गिरफ्तार….

मुजफ्फरपुर(MUZZAFERPUR): बिहार के मुजफ्फरपुर रेल थाने की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15027 मौर्य एक्सप्रेस के ए-वन कोच से कोकीन व टेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त किया गया है. इस मामले में ए-वन कोच के अटेंडेंट धनंजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे सोनपुर स्थित रेल कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. धनंजय के पास से एक मोबाइल, कोच अटेंडेंट का आइकार्ड मिला है. उसके अनुसार वह आरा के तरारी थाना क्षेत्र के बरसी धनगांव का रहनेवाला है. इसकी पुष्टि रेल थाना मुजफ्फरपुर के थानेदार इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने की है. उन्होंने बताया है कि आगेकी कार्रवाई जारी है.

पहली बार हाथ आयी इतनी मात्रा में कोकिन
एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गांजा की खेप को लेकर ट्रेन में छापेमारी करने गई मुजफ्फरपुर पुलिस को छापेमारी में कोकीन मिला है. यह पहला मामला है जब मुजफ्फरपुर जंक्शन पर किसी भी एजेंसी द्वारा चलती ट्रेन से इतनी बड़ी मात्रा में कोकीन जब्त हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 12 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गयी है. इससे पूर्व जंक्शन पर सोना, चांदी, गांजा, विदेशी सिगरेट, सुपारी आदि जब्त की जा चुकी है. शराब जब्ती अब पुलिस की नियमित कार्रवाई में शामिल हो चुकी है.

पहली बार हाथ आयी इतनी मात्रा में कोकिन
एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गांजा की खेप को लेकर ट्रेन में छापेमारी करने गई मुजफ्फरपुर पुलिस को छापेमारी में कोकीन मिला है. यह पहला मामला है जब मुजफ्फरपुर जंक्शन पर किसी भी एजेंसी द्वारा चलती ट्रेन से इतनी बड़ी मात्रा में कोकीन जब्त हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 12 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गयी है. इससे पूर्व जंक्शन पर सोना, चांदी, गांजा, विदेशी सिगरेट, सुपारी आदि जब्त की जा चुकी है. शराब जब्ती अब पुलिस की नियमित कार्रवाई में शामिल हो चुकी है.

देवरिया स्टेशन पर डिलीवरी करना था खेप
पूछताछ में कोच अटेंडेंट धनंजय कुमार ने रेलमौर्य एक्सप्रेस से 12 करोड़ की कोकीन जब्त, स्मगलिंग करता कोच अटेंडेंट गिरफ्तार पुलिस को बताया कि वह करीब ढ़ाई-तीन साल से मौर्य एक्सप्रेस में बतौर कोच अटेंडेंट नौकरी कर रहा है. उसे एक युवक को करीब 25-30 साल का होगा, वह ओडिशा के झाड़सागुडा स्टेशन पर एक पैकेट में सफेद रंग जैसा एक सामान दिया. जिसके बदले उसे मोटी रकम भी दी. उसने कहा कि उसे छपरा-गोरखपुर रेलखंड के देवरिया सदर स्टेशन पर एक व्यक्ति को यह माल सौंपना था. उसके बारे में झाड़सागुडा वाले युवक ने विशेष कुछ नहीं बताया. एक कोड वर्ड दिया, जिससे उसकी वह आसानी से पहचान कर लेता.

पुलिस को देखकर घबरा गया था धनंजय
पुलिस को धनंजय ने बताया कि वह पहली बार कोकीन जैसे पदार्थ अपने संग ले जा रहा था. जब पुलिस ने उसके कोच की मुजफ्फरपुर जंक्शन पर तलाशी लेने लगी तो वह घबरा गया. पसीने से तर बतर हो गया. जिसे पुलिस ने भांप लिया और उससे सख्ती से पूछताछ करने लगी. जिस पर उसने कोकीन के पैकेट को कंबल-चादर के बीच से निकालकर पुलिस को सौंपा.


NEWSANP के लिए मुज़फ़्फ़रपुर से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *