
आसनसोल(ASANSOL): आसनसोल कुलटी थाना अंतर्गत बोडरा इलाके मे बीसीसीएल के कोयला खदान से एक हैरान कर देने वाली घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, इस वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है की BCCL के एक कोयला खदान में कोयला चोरों द्वारा अवैध रूप से कोयला उतखनन के दौरान अचानक से कोयले का पहाड़ उनपर गिरने लगा, उनकी किस्मत इस लिये अच्छी थी की मौके पर एक कोयला चोर अपनी मोबाईल कैमरे से घटना के वक्त रील बना रहा था,जिसकी नजर पहाड़ की स्लाइडिंग पर पड़ गई और उसने कोयला चोरों को चिल्ला कर भागने को कहा, जिसके बाद कोयला खदान मे अवैध रूप से कोयला उत्खनन कर रहे दर्जनों कोयला चोर मौके से फरार हो गए और अपनी जान बचा ली, हम बताते चलें की आसनसोल के बोडरा मे BCCL के इस कोयला खदान मे कोयले का पहाड़ गिरना कोई नई बात नही है, इससे पहले भी कई बार अवैध रूप से कोयला उत्खनन के दौरान कोयले का पहाड़ गिरा है और उसमे दबकर कोयला चोरों की मौत भी हुई है, ऐसे मे यह पहली बार है की कोयले के पहाड़ गिरने के दौरान किसी की जान बच गई है, हालांकि हर समय किस्मत साथ नहीं देती हैNEWS ANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट…
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट…

