रांची(RANCHI): रोटरी क्लब रांची ने शनिवार को दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर गीत-संगीत, नृत्य, मनोरंजक खेलकूद के बीच लोगों ने दीपावली की खुशियां बांटी..
बच्चों ने विभिन्न पारंपरिक खेल से माहौल को बेहद खुशनुमा बना दिया। बड़े भी पीछे नहीं रहे। बड़ों ने गीत-संगीत की महफिल से रंग जमा दिया। तंबोला और लक्की ड्रॉ का भी आयोजन हुआ। मिलन समारोह के दौरान की गई रंग-बिरंगी रंगोली और सज्जा ने सभी का मन मोह लिया। मिलन समारोह में गजल सिंगर प्रियंका और उनकी टीम ने अपनी प्रस्तुति से रूहानी समा बांध दिया। समारोह में क्लब के सदस्यों ने सभी लोगों से रोशनी के त्योहार पर बेहद सावधानी पूर्व आतिशबाजी करते हुए हैप्पी एंड सेफ दिवाली का संदेश दिया..
अध्यक्ष डॉ गौरव बाग़रॉय ने कहा कि इस रोशनी और खुशी के त्योहार पर हम संकल्प लें कि अपनी समाजसेवा के सफर को लगातार जारी रखते हुए जरूरतमंदों के जीवन में भी खुशियां भरते रहेंगे। सचिव ख्याती मुंजाल एवं वाइस प्रेजिडेंट ललित त्रिपाठी ने कहा कि दीवाली हमें खुशी के साथ स्वछता का भी संदेश देता है। इसलिए स्वच्छता जैसे विषय को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। समारोह के अंत में सभी लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया..
NEWSANP के लिए रांची से विनोद सिंह की रिपोर्ट

