बिहार(BIHAR):बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर BJP ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में PM नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, हिमंत बिस्वा सरमा जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं। इस लिस्ट में BJP ने देशभर के चर्चित चेहरों के साथ-साथ बिहार के लगभग सभी वरिष्ठ नेताओं को जगह दी है। महिला प्रतिनिधित्व की बात करें तो सूची में 4 महिला नेता (10%) शामिल हैं। वहीं मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ जैसे फिल्मी पृष्ठभूमि से जुड़े तीन स्टार चेहरे भी प्रचार करेंगे, जिनका संबंध बिहार और पूर्वांचल से है।
प्रमुख नामों में शामिल हैं
स्मृति ईरानी, रेखा गुप्ता (दिल्ली), धर्मेंद्र प्रधान, गिरिराज सिंह, देवेंद्र फडणवीस, सम्राट चौधरी (बिहार डिप्टी सीएम), विजय कुमार सिन्हा, रेणु देवी, रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी, नंदकिशोर यादव, अश्विनी चौबे, बाबूलाल मरांडी, संजय जायसवाल, विनोद तावड़े, पवन सिंह आदि।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट