पाकुड़(PAKUD): पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित रविंद्र भवन में राज्य सरकार के द्वारा प्रारंभ किए गए मैया सम्मान यात्रा के तहत तृतीया किस्त के वितरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार ,डीडीसी प्रदीप संथालिया जिला परिषद की अध्यक्ष जूली खिस्टमणी मनी हेंब्रम समेत विधायक प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया..
मौके पर मौजूद महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की पदाधिकारी रश्मि क्रांति के द्वारा बताया गया कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और जिला में लगभग डेढ़ लाख महिलाओं को इसका लाभ प्रदान किया जा रहा है। वही डीसी मनीष कुमार ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण योजना है और इससे महिलाओं को काफी लाभ प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि आपको मिलने वाली इस राशि का आप लोग सदुपयोग करें..
वहीं एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि आपका खाता में ₹1000 की राशि आ रही है और ऐसे में कई बार आपके मोबाइल पर फ्रॉड कॉल आ सकते हैं और आपको तरह-तरह के प्रलोभन देकर साइबर क्राइम कर सकते हैं. आप लोग सचेत रहें और लोगों को भी सचेत करें। एसपी ने सभी लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं सभी लोग बेहिचक दुर्गा पूजा का आनंद उठाएं। मौके पर कई पदाधिकारी मौजूद थे..
NEWSANP के लिए पाकुड़ से अमरदेव की रिपोर्ट