मैथन स्थित निजी कार्यकाल में अमर साव ने प्रेस वार्ता कर के जानकारी दी…

मैथन स्थित निजी कार्यकाल में अमर साव ने प्रेस वार्ता कर के जानकारी दी…

निरसा(NIRSA): दिनांक 12/1/2026 को दा.घा.नि मुख्यालय कोलकाता में एन.डि.ए गठबंधन एवं आजसू के गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं दामोदर घाटी विस्थापित एवं स्थानीय समन्वय समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य के साथ दा.घा.नी के अध्यक्ष ए सुरेश के साथ करीब 20 मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई।जो कि इस प्रकार है:-
दामोदर घाटी निगम द्वारा स्थानीय ग्रामीणों का जमीन के बदले जो जमीन लिया गया था दा.घा.नि के सभी परियोजना के जमीन मालिको के नाम से अभिलम्ब चढ़ाया जाएगा और इसके लिए दा.घा.नी के अध्यक्ष झारखंड सरकार के मुख्य सचिव से बातचीत करके इस कार्य को अविलंब पूरा करवाएंगे साथ ही धनबाद जिला एवं जामताड़ा जिला के विस्थापित गांव में चौमुखी विकास किया जाएगा।

दा.घा.नी के कैजुअल कर्मियों का नीति निर्धारण कर उनके मासिक वेतन मैं बढ़ोतरी की जाएगी साथ ही हाई स्कूल कर्मियों को एवं उनके परिवार के लोगों के स्वास्थ्य का देखभाल दा.घा.नी के द्वारा किया जाएगा और भविष्य में सभी कैजुअल कर्मियों का दा.घा.नी द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा करवाकर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर किया जाएगा।
दा.घा.नी के अनुकंपा कर्मियों के आश्रितों को 19/01/2026 से 15 लाख की राशि का भुगतान क्रमबद्ध कर जल्द से जल्द किया जाएगा।
विस्थापित परिवार के मेधावी छात्रों को दा.घा.नी द्वारा निजी विद्यालयों में शुल्क दिया जाएगा। साथ ही उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था की जाएगी।
दा.घा.नी के मैथन स्थित मिश्रित भवन में प्रि.आर.ओ विभाग के सहयोग द्वारा दा घा नी से संबंधित एवं आमजनों को दा घा नी के मिश्रित भवन में आने जाने की सुविधा दी जाएगी।
दा घा नी मैथन परियोजना के अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी एवं साथ ही विशेष रूप से दवाइयों का डिस्पेंसरी खोल सस्ते मूल्य में डीवीसी कर्मियों एवं आमजनों को दवाईयां उपलब्ध कराई जाएगी।
विस्थापित परिवारों को दाघानी द्वारा 10 से 15 लाख का निविदा(ठेका) दिया जाएगा। साथ ही कांट्रेक्चुअल कर्मियों के रूप में नियुक्ति कर रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। दा घा नी के अध्यक्ष एवं अधिकारियों के साथ मुख्य बिंदुओं पर बात हुई एवं अध्यक्ष द्वारा आस्वस्त किया गया इन सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इस बैठक में डीवीसी की ओर से अध्यक्ष (आई ए एस) एस. सुरेश, सी.एम.ओ दास गुप्ता, मैथन परियोजना के डी.जी. एम नायक,सि.एस.आर के कौशलेंदर कुमार, विभिन्न परियोजना के प्रमुख एवं डी.जी.एम समिति की ओर से महासचिव उत्पल चक्रवर्ती, संयुक्त सचिव जितेंद्र यादव, केंद्रीय अध्यक्ष दिनेशसर मंडल, मैथन शाखा सचिव अमरनाथ साहू, चंद्रपुरा के एस पांडे, सुभाष मंडल, बदन दास, प्रेम इत्यादि समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

NEWS ANP के लिए निरसा से मनोज सिंह कि रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *