धनबाद(NIRSA): मैथन सिरामिक के सौजन्य सीएसआर प्रोजेक्ट “करुणा” के तहत मध्य विद्यालय एग्यारकुंड का जीर्णोद्धार किये जाने के उपलक्ष्य में स्कुल प्रबंधक द्वारा शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों को तिलक लगा, मुखिया अजय राम द्वारा गुलदस्ता भेंट कर एवं शाल ओढ़ाकार अभिनंदन किया गया किया गया। वही कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद संगीतकार संजय कुमार ने ज़ब दीप जले आना, ज़ब शाम ढले आना गानों से सभी को अभिभूत कर दिया। वही स्कुल के बच्चों ने स्वागत गान पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी उपस्थित अतिथियों एवं अभिवावकों का मन मोह लिया।
सभी अतियों ने मैथन सिरामिक द्वारा विद्यालय के जीर्णोद्धार का काम किये जाने पर सराहना की। साथ ही छात्र व छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया।
मुख्य अतिथि मैथन सिरामिक के प्रबंध निदेशक विशाल अग्रवाल ने कहा की यह प्रोजेक्ट मेरी मां के नाम से किया गया है। मेरे तरफ से जितना हो सकेगा। मैं मदद करने को तैयार रहूंगा। मैथन सिरामिक क्षेत्र में लगातार सीएसआर मद से सफाई, लाइट, डीप बोरिंग जलापूर्ति योजना, ग्रामीण क्षेत्र में शेड का निर्माण, कंबल वितरण सहित छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है। हमारा लक्ष्य है की 2030 तक निरसा क्षेत्र के 50 सरकारी स्कूलों को जीर्णोद्धार किया जा सके। जिससे की जायदा से जायदा बच्चों को इसका लाभ मिल सके।वही निरसा विधायक अरुप चटर्जी ने कहा की यह मैथन सिरामिक का काफी अच्छा पहल है।विद्यालय में शिक्षक निमित रूप से बच्चों के बीच शिक्षा का प्रयास करें और हमारा प्रयास रहेगा कि इस विद्यालय को उच्च विद्यालय बनाया जाए ताकी स्थानीय बच्चों को शिक्षा ग्रहण के लिए लंबी दूरी तय ना करना पड़े विद्यालय को हर संभव मदद करने को तैयार हूँ।इस मौके पर मुख्य अतिथि मैथन सिरामिक के प्रबंध निदेशक विशाल अग्रवाल, निदेशक अजय शर्मा, निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला, डॉक्टर रोहित गौतम, बीडीओ इंद्रलाल ओहदार, बीईईओ सपन मंडल, गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी दीपक दास,सांसद प्रतिनिधि प्रशांत बनर्जी,जिप सदस्य बादल बाउरी सहित दर्जनों अथिति उपस्थित हुए। मंच का संचालन स्कूल के प्रभारी प्राचार्य प्रमोद झा एवं शिक्षक अशोक कुमार सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि
सीएस सिंह, गोविन्द प्रसाद, लखी देवी, मो. इस्तियाक, नंदकिशोर सर, मधुमिता,गौरी दास,सहित काफी संख्या में अभिवावक, वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित हुए।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…

