मेरे लिए देश पहले: नीरज चोपड़ा..

मेरे लिए देश पहले: नीरज चोपड़ा..

देश को गोल्ड दिलवाने वाले नीरज चोपड़ा ने पहलगाम की घटना से दो दिन पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम को इनवाइट किया था…और बाद में माहौल देखते हुए कैंसिल भी कर दिया लेकिन उसके बाद उन्हें उल्टा-सीधा कहा जाने लगा नीरज चुप रहे।
लेकिन जब उनकी मां के खिलाफ लोग बोलने लगे तो उन्होंने चुप्पी तोड़ी है ….

मैं ज्यादा बोलने वाला इंसान नहीं हूं, लेकिन जब बात देश, परिवार की इज्जत और गलत चीजों के खिलाफ आवाज़ उठाने की आती है, तो मैं चुप नहीं रह सकता. हाल ही में मैंने अरशद नदीम को ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ में आने का न्योता दिया था. इस पर काफी बातें हुईं और बहुत से लोगों ने नफरत भरे कमेंट्स किए. मेरे परिवार को भी निशाना बनाया गया. मैंने अरशद को एक एथलीट के नाते बुलाया था, बस इतना ही. इसका कोई दूसरा मतलब नहीं था. इस इवेंट का मकसद दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को भारत लाना था, जिससे हमारा देश भी वर्ल्ड-क्लास खेल आयोजनों का हिस्सा बन सके. सब खिलाड़ियों को बुलावा सोमवार को भेजा गया था, जो कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले से दो दिन पहले की बात है.

अब जब पिछले 48 घंटों में इतनी दुखद घटनाएं हुई हैं, तो अरशद का आना बिल्कुल नामुमकिन है. मेरे लिए देश सबसे पहले है. जिन लोगों ने अपने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रत‍ि मेरी दुआएं और संवेदनाएं हैं. मैं भी इस घटना से बहुत दुखी और गुस्से में हूं. लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हमारा देश एकजुट होकर इसका जवाब देगा और न्याय होगा.

मैंने अपने देश को सालों से गर्व के साथ रिप्रेजेंट किया है. इसलिए जब लोग मेरी नीयत पर सवाल उठाते हैं तो तकलीफ होती है. मुझे और मेरे परिवार को बिना किसी वजह के टारगेट किया जा रहा है. हम आम लोग हैं, हमें कुछ और मत समझिए. मीडिया के कुछ हिस्सों ने हमारे बारे में झूठी कहानियां फैलाई हैं. लेकिन सिर्फ इसलिए कि मैं चुप रहता हूं, इसका मतलब ये नहीं कि वो बातें सही हैं. कई बार समझ नहीं आता कि लोग इतनी जल्दी कैसे पलट जाते हैं. मेरी मां ने एक साल पहले बहुत सादगी से एक बात कही थी, तब लोग उनकी तारीफ कर रहे थे. अब वही लोग उसी बात को लेकर उन्हें बुरा-भला कह रहे हैं.

मैं अब और मेहनत करूंगा ताकि दुनिया भारत को एक ऐसा देश माने, जिसे देखकर लोग जलें नहीं, बल्कि इज्जत करें — और सही वजहों से याद रखें. जय हिंद।

NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *