दिन मे नो इंट्री रहने के बावजूद नियामतपुर की सड़कों पर बिना रोकटोक के तेज रफ़्तार मे दौड़ रही है आए दिन सैकड़ों ट्रकें…
स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से चल रही ट्रकों पर रोक लगाने की पुलिस और जिला प्रशासन से लगाई गुहार…
कुलटी(KULTI): पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी विधानसभा के नियामतपुर मे गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिस हादसे मे मेमधोमवा रेलवे साइडिंग से निकली भारी मावाहक वाहन ने, डिउटी से घर जा रहे एक इसीएल चालक को बुरी तरह रौँद डाला, इस हादसे मे इसीएल चालक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने आनन -फानन मे बेहतर इलाज के लिये आसनसोल जिला अस्पताल पहुँचाया, वहीं दिन के उजाले मे मालवाहक वाहनों के आवागमन पर लगी नो इंट्री के बावजूद भी अवैध रूप से चलने को लेकर स्थानीय लोगों मे आक्रोश का माहौल देखा गया, स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया और यह आरोप लगाया की यह मालवाहक ट्रक मेमधोमवा के रेलवे साइडिंग से आना -जाना कर रही हैं, इन वाहनों को रोकने या टोकने वाला कोई इस लिये नही है की यह वाहने इलाके के एक दबंग व्यक्ति रोहित नोनिया का है, जो तृणमूल के नेता भी हैं, स्थानीय लोगों ने कहा अगर पुलिस या फिर जिला प्रशासन इन वाहनों की आवागमन पर रोक नही लगाती है तो वह उनके खिलाफ उग्र आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे, वह चुप नही बैठेंगे, वहीं काफी मसक्क़त के बाद नियामतपुर पुलिस फाड़ी ने सड़क पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारीयों को समझा -बुझाकर सड़क से हटाया, यह कहकर की वह जल्द ही उनके द्वारा की जा रही शिकायतों का निपटारा करेंगे.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

