आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के हीरापुर थाना अंतर्गत बरतोड़िया इलाके मे एक काली पूजा पंडाल का उदघाटन करने पहुँचे भाजपा विरोधी दल के नेता सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल सांसद युसूफ पठान पर जमकर हमला बोला है, सुवेंदु ने तृणमूल सांसद युसूफ द्वारा मालदा के आदिना मस्जिद को लेकर किए गए सोसल मिडिया पर पोस्ट को लेकर पलटवार किया है, उन्होंने कहा है की युसूफ पठान ने हिन्दुओं को भड़काने का काम किया है, वह एक फेल पार्लियामेंट ऑफ मेंबर हैं, जब कोमनियूअल हिंसा भड़की थी मुर्शिदाबाद के धूलियान और शमशेरगंज मे तो उनको ग्राउंड स्तर पर नही देखा गया था, उनको जो रोल निभाना था, वो उन्होंने नही निभाया, उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान पूरा के पूरा कोमनियूअल कार्ड खेलकर चुनाव जीता, उनको बांगल मालूम भी नही है, बांगला आता भी नही है, सबको मालूम है, उसका जो पोस्ट है, वह भड़काने वाली पोस्ट है, ये पोस्ट हमारे राज्य के पीस और हार्मनी के लिये ठीक नही है, इस पोस्ट को लेकर पुलिस ही नही बल्कि लीगल स्तर से भी कार्रवाई करवाएंगे, सुवेदु ने युसूफ पठान को चेतावनी देते हुए कहा की वह कान खोलकर सुन लेन यहाँ के हिंदू कमजोर नही है, इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की युसूफ साहब ने अपने मुस्लमान जनाधार को अपनी और खिंचने के लिये यह पोस्ट किया है, क्योंकि उनको मालूम है की उनकी मुसलमान जनाधार आईएसएफ और एआईएमआईएम मे तेजी से जा रहे हैं, उन्होने यह भी कहा की हिरनमय महाराज के नेतृत्व मे जो संघर्ष जारी है वह आगे भी जारी रहेगा, हम बताते चलें की युसूफ पठान ने कुछ दिनों पहले ही मालदा के आदिना मस्जिद का दौरान किया है, जिस दौरे के दौरान उन्होंने मस्जिद से कुछ फोटो अपने सोसल साइड से पोस्ट किया है, जिस पोस्ट मे उन्होने लिखा है, मालदा, पश्चिम बंगाल में अदिना मस्जिद एक ऐतिहासिक मस्जिद है, जिसे 14वीं सदी में सुल्तान सिकंदर शाह ने बनवाया था, जो इल्यास शाही वंश के दूसरे शासक थे. 1373-1375 ईस्वी में निर्मित, यह अपने समय में भारतीय उपमहाद्वीप की सबसे बड़ी मस्जिद थी, जो क्षेत्र की वास्तुकला की भव्यता को दर्शाती है.” तृणमूल सांसद के इस बयान से पश्चिम बंगाल ही नही बल्कि पुरे देश मे बवाल मच गया है, सोसल मिडिया पर लोग अपनी -अपनी प्रतिकिर्याएं दे रहे हैं और सांसद को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं, साथ ही आदिना मस्जिद को आदिनाथ मंदिर बताकर मंदिर के इतिहास को खंगालने की बात कहकर उनकी जमकर खिंचाई भी कर रहे हैं.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट…

