पाकुड़(PAKUD):झारखण्ड पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेजा गांव में एक 30 वर्षीय बेमिसाल मरांडी नामक व्यक्ति का शव मिला है…मृतक की पहचान गांव के ही वार्ड सदस्य रसिक मरांडी के पुत्र के रूप में हुई है…प्रथम दृश्टिया आशंका जताया जा रहा है की पत्नी ने अपनी पति को पीट-पीट कर मार डाला ओर शव को फेक दिया…वहीं घटना के बाद ग्रामीणों को जब इस बारे में पता चला तो ग्रामीणों ने मृतक के पत्नी और एक महिला को गांव में पकड़कर रखा और हंगामा करने लगा…इसी बीच जैसे ही इसकी जानकारी मुफ्फसिल थाना की पुलिस को मिली ओर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर तक ग्रामीणों को समझा बूझकर दोनों महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है…
वही घटना के बारे में बताया गया कि दादपुर पंचायत अंतर्गत सेजा गांव के रहने वाले रसिक मरांडी के 30 वर्षीय पुत्र बेमिसाल मरांडी का विवाह ढ़ाढ़ापाड़ा की रहने वाली सोना हांसदा के साथ हुई थी… शादी के कुछ महीने बाद से ही दोनों में अनबन चल रही थी और इसी बीच बेमिसाल मरांडी काम करने बाहर चला गया और काम करने के बाद कुछ दिन पूर्व ही गांव आया…और इसकी सूचना उसकी पत्नी को हुई तो वह गांव के बाहर पहुंची और अपने पति को बुलाया…वहीं पति उसे घर चलने के लिए कहा लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हुई…और इसके बाद पति अधमरा हालत में गांव के बाहर पड़ा मिला… कुछ लोगों ने उसे घायल अवस्था में घर लाया वहीं घर में ही उसने दम तोड़ दिया…घटना के बाद मौके पर गांव के ग्रामीण जमा हुए और आक्रोषित होते हुए पत्नी और एक महिला को गांव में ही पकड़कर रख लिया…
घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस सह दलबल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बूझकर दोनों महिलाओं को बंधन मुक्त करते हुए थाना ले गए…वहीं आसपास के ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही थी इसके आने के बाद उसकी पत्नी कुछ लोगों को लेकर गांव के बाहर उसे बुलाया और उसके बाद उसके साथ मारपीट करने लगी…जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे उसकी मौत हो गई…मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है…घटना के बाद ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है…
वहीं मुफ्फसिल थाना प्रभारी अनंत शाह के द्वारा बताया गया कि गांव में एक युवक का शव मिलने और दो महिलाओं को बंधक बनाने की सूचना मिली थी…हम लोग गांव पहुंचे और दोनों महिलाओं को बंधन मुक्त करते हुए हिरासत में ले लिया है…उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टि में यह हत्या का मामला दिखता है फिलहाल मामले के छानबीन की जा रही है…
NEWSANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट