मुनीडीह व भागाबाँध में मतदान सम्पन्न..ग्रामीण बूथों के बम्पर वोटिंग, शहरी बूथों पर 12 बजे के बाद रहा सन्नाटा….

मुनीडीह व भागाबाँध में मतदान सम्पन्न..ग्रामीण बूथों के बम्पर वोटिंग, शहरी बूथों पर 12 बजे के बाद रहा सन्नाटा….

पुटकी(PUTKI): झारखंड के दूसरे चरण में 38 सीटों पर हुए मतदान में पुटकी,मुनीडीह, करकेंद एवं भागाबाँध क्षेत्र के सभी बूथों पर चुनाव आयोग की व्यवस्था और पुलिस की मुस्तैदी से मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ..

पूरे क्षेत्र में औसतन 55 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के कई बूथों पर 70 प्रतिशत से भी अधिक मतदान हुए। शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रो के मतदाताओ में ज्यादा उत्साह देखा गया। गुलाबी ठंड के बीच सुबह सात बजे से ही अधिकांश बूथों पर लंबी–लंबी कतारें लग गई लोग अपने–अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर उत्साहित देखे गए। क्षेत्र में एक दो बूथों पर 20-30 मिनट देर से मतदान प्रारंभ हुआ। क्षेत्र में पुटकी थाना प्रभारी मनोहर करमाली,मुनीडीह ओपी प्रभारी संतोष कुमार महतो एवं भागाबांध ओपी प्रभारी धर्मराज कुमार दलबल चुनाव ऑब्जर्वर के साथ लगातार बूथों पर घूम-घूम कर बूथों की सुरक्षा व्यवस्था की जानाकरी लेते रहे..

पुटकी उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुटकी श्रीनगर में बूथ संख्या 410 में 102 वर्षीय वृद्ध महिला प्रेमनी देवी ने व्हील चेयर पर बीएलओ के सहयोग से बूथ तक पंहुंच वोट दिया। वहीं बूथ संख्या 448 में दिव्यांग रतीश कुमार ने अपना वोट किया। वहीं मुनीडीह के बूथ संख्या 439 में युवा उधमी एवं पूर्व प्रमुख मनोज कुमार महतो (मनी ) एवं उनकी पत्नी सुजाता महतो के साथ पंहुच अपने मतधिकार का प्रयोग किया। वहीं पहली बार वोट करने के लिए नोएडा से आई जाह्नवी ने मुनीडीह के मनोरंजन केंद्र बूथ संख्या 435 में मतदान किया..

NEWS ANP के लिए पुटकी से तापस पालीत की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *