धनबाद(निरसा)। De Nobili School,Mugma के नौंवी कक्षा के तीन छात्रों ने अपने ही कक्षा के कुछ छात्रों के फोटाे को एडिट कर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डाल कर वायरल कर दिए जाने क मामले को लेकर मंगलवार की दोपहर अभिवावकों ने जमकर हंगामा किया।
बताया जाता है की जब इसकी जानकारी छात्रों के अभिवावकों को हुई तो बुधवार को स्कूल पहुंचकर प्राचार्या शर्मिष्ठा मजुमदार से शिकायत की। अभिभावकों ने उन सभी छात्रों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा किया। अभिभावकों ने इस घटना को लेकर थाना में उन लड़कों के खिलाफ शिकायत करने की बात कही। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक अरुप चटर्जी व निरसा थानेदार मंजीत कुमार दलबल के साथ स्कूल पहुंचकर प्राचार्या व अभिभावकों से मामले की जानकारी ली। निरसा थानेदार ने सभी अभिभावकों को थाना पहुंचकर मामले की जानकारी देने की बात कही। इधर अभिभावकों ने बताया कि निरसा का रहने वाला नौंवी कक्षा के तीन छात्रों ने नौंवी कक्षा के करीब छह छात्रों एवं छात्राओं का फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया। जिसको लेकर अभिभावक काफी आक्रोशित थे। आक्रोशित अभिभावकों ने उन तीनों छात्रों पर स्कूल प्रबंधन से कार्रवाई करने की मांग की। अभिभावकों ने पूर्व विधायक से इस संबंध में माध्यस्थता करने की बात कही। वहीं निरसा थानेदार ने भी शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही।
वही इस पुरे मामले पर प्राचार्या शर्मिंठा मजूमदार ने कहा की ऐसी कोई घटना स्कूल परिसर में नही घटी है। यह स्कूल के बाहर घटी है। फिर भी तीनाें छात्रों के अभिवावकों को घटना की जानकारी दे दी गई थी। अभिवावकों को अपने अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की बात कही गई। साथ ही तीनों बच्चों को कक्षा से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही कहा की स्कुल परिषर में किसी भी बच्चें को मोबाइल लाने की इजाजत नहीं है।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट.

