रांची(RANCHI): झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी ईआरओ (ERO) 17 मार्च तक अपने-अपने जिलों में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग संवाद स्थापित करें। यह संवाद केवल एक औपचारिकता नहीं होगी, बल्कि चुनावी प्रक्रिया को और भी पारदर्शी बनाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। इस मसले को लेकर आज एक अहम बैठक हुई।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–उपायुक्त एवं निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी इस चर्चा में शामिल हुये। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ समन्वय स्थापित करना इस बैठक का मूल उद्देश्य था। के. रवि कुमार ने नई दिल्ली में आयोजित भारत निर्वाचन आयोग की बैठक का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि चुनाव केवल वोट डालने की प्रक्रिया नहीं है, यह लोकतंत्र की आत्मा का उत्सव है। हर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि 22 मार्च तक वे अपने जिलों में राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श करें और 25 मार्च तक इसकी विस्तृत रिपोर्ट मुख्यालय को समर्पित करें।
बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, ईआरओ गढ़वा संजय कुमार और अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस पूरी बैठक का सार एक ही था—निर्वाचन प्रक्रिया न केवल निष्पक्ष हो, बल्कि उसकी पवित्रता भी अक्षुण्ण बनी रहे।
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट