धनबाद(NIRSA): कलियासोल में इंडी गठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी अरुप चटर्जी के पक्ष में मतदान करने की अपील करने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हवाई मार्ग से पहुंचे। जहां सभी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा की निरसा में सरकार का आंख, नाक और कान सभी ने अरुप चटर्जी को बनाया है। झारखंड के आकाश में चील कौवे उड़ रहे है। उनके बहकावे में नहीं आना है। पूजीपतियों की जमात की लड़ाई आदिवासी, पिछड़ा के साथ है। राज्य बनने के बाद बीस साल तक भारतीय जनता पार्टी ने सरकार चलाया। परंतु इस बार जितना मेहनत भाजपा कर रही है कभी इतना नहीं किया..
राज्य की जनता को बचाने के लिए हमारे कई नेता कोरोना के चलते चले गए। तब जाकर झारखंड सुरक्षित रही। इसमें महिलाओं का विशेष योगदान रहा। उसके बाद से ही हमने महिलाओं के सम्मान में मइंया सम्मान योजना लाया। जिससे झारखंड की महिलाओं को एक हजार रुपये मिले। गुजरात, यूपी, मध्य प्रदेश, असम से आकर राज्य को लूटने का प्रयास कर रहे है। हमारे पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को देखकर विपक्ष घबरा गया है और देश की तमाम लुटेरों को झारखंड भेजा है..
हमने बिजली बिल माफी, 24 घंटा बिजली मुहैया करवाना, 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ़, किसानों की ऋण माफी जैसी कई कार्य राज्य सरकार जनता को उपहार दी है। कहां कहां की राज्य की गरीब परिवार छोटी-छोटी जरूरत के लिए कर्ज लेते थे बिजली का बिल जमा नहीं करने पर पुलिस आई थी केस मुकदमा होता था। उन गरीबों का बोझ हमने अपने कंधों पर लिया बिजली बिल माफ किया। ऐसी नीतियां बनाई कि आपके घर में 24 घंटे बिजली आएगी। बिल नहीं आएगी। इसके लिए 200 यूनिट बिजली फ्री कर दी गई है..
गांव देहात में एक दो बूढ़ा बुजुर्ग को पेंशन मिलता था। भारत सरकार ने नियम बनाया था कि इससे ज्यादा लोगों को पेंशन नहीं मिलेगा। हमने कानून बनाया है कि इस राज्य में 50 साल से अधिक की महिला तथा 60 साल से अधिक के बुजुर्गों को पेंशन मिलेगा। वही भाकपा माले प्रत्याशी अरुण चटर्जी ने कहा कि वर्तमान विधायक कभी भी लोगों के पास नहीं गई विधायक को हर समय लोगों के सुख-दुख में उपस्थित रहना चाहिए उन्होंने पिछले 5 वर्षों में कोई भी विकास कार्य नहीं किया इस बार निराशा की जनता मन बना लिया है कि अरूप चटर्जी को भारी मतों से जिताकर विधानसभा में भेजेंगे। मेरी प्राथमिकता होगी कि आने वाले 5 वर्षों में पानी ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे..
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट….