
बोलपुर थाना आईसी को फोन पर धमकाने का किया था काम
बोलपुर(BOLPUR): बीरभूम जिले के बोलपुर थाना आईसी लिंटन हलदार को फोन पर अशालीन टिप्पणी करने ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद नवान्न से शुक्रवार सीएम ममता बनर्जी द्वारा अनुब्रत मंडल को मिले कड़े निर्देश के महज चार घंटे के अंदर ही अनुब्रत मंडल ने सार्वजनिक रूप से आईसी से जहां माफी मांगी वही सदा कागज पर भी लिखित रूप से माफी मांगी. अनुब्रत मंडल ने मिडिया के समक्ष अपनी गलती को लेकर आईसी से क्षमा मांगा. हालांकि दूसरी ओर बोलपुर थाना के आईसी लिंटन हलदार ने अनुब्रत मंडल के खिलाफ मामला दायर कर दिया है. इस बीच, बीरभूम के पुलिस अधीक्षक अमदीप ने कहा, हमारे आईसी लिंटन हलदार ने आरोप लगाया कि एक स्थानीय नेता ने दो दिन पहले उन्हें फोन पर मौखिक रूप से अशालीन टिप्पणी और गाली गलौज किया था. जिला पुलिस अधीक्षक ने पहले एसडीपीओ कार्यालय में आईसी के साथ मुलाकात की. उसके बाद बोलपुर थाना में आईसी ने अनुब्रत मंडल के खिलाफ बीएनएस के लिए 75, 132, 224 और 351 के तहत एक मामला दायर किया.
NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से सुनील सिंह की रिपोर्ट

