धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिला अंतर्गत चिरकुंडा के रहने वाली इंद्रजीत चक्रवाती की 16 वर्षीय बेटी राजनंदनी जो की गाइनाकोलॉजिकल प्रॉब्ल, ब्रेन अटैक, अस्थमा, लिवर की परेशानी और गले में गाँठ जैसी कई समस्याएँ से ग्रसित है। इस मामले को लेकर माननीय मुख्यमंत्री झारखंड श्री हेमंत सोरेन जी ने X (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से उक्त मामले की जांच कर राजनंदनी बेटी को हरसंभव एवं जरूरी चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु उपायुक्त श्री आदित्य रंजन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उक्त मामले पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने संज्ञान लेते हुए राजनंदनी बेटी को हरसंभव एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला से समाज कल्याण तथा सिविल सर्जन विभाग के पदाधिकारियों को उनके आवास पर भेजा गया। जिला से गई टीम द्वारा तत्क्षण संपूर्ण स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।
मौके पर जिला बाल कल्याण पदाधिकारी साधना कुमारी, चिकित्सक की टीम, सीडबलूसी की कर्मी समेत अन्य मौजूद रहें।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

