धनबाद(SINDRI): मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह ने अपने कार्यक्रम धनबाद के जांबाज के लिए धनबाद वासियों को सादर आमंत्रित, उनके विचार सुझाव लेने हेतु हीरापुर सरायढेला की तरफ गई थी।
सबसे पहले टीम पहुंची बीसीसीएल कोयला भवन। वहां उन्होंने दो पत्र दिया। एक पत्र सीएमडी महोदय को बीसीसीएल के काबिल लोगों के साथ 21/12/25 के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए। दूसरा पत्र दिया की सीएमडी महोदय अपने बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालय में से 6 का नाम मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह को बताए। उसमे से दो क्षेत्रीय कार्यालय को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा। बीसीसीएल के अन्य कर्मचारियों ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की।
उसके बाद टीम पहुंची मेडिकल कॉलेज वहां भी।धनबाद के जांबाज KYD KNOW YOUR DHANBADIAN कार्यक्रम के पीछे के सोच की सबने तारीफ की। आश्वाशन मिला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए।
उसके बाद टीम पहुंची नगर आयुक्त महोदय से मिलने। नगर आयुक्त ने कहा। इतने शानदार जानदार सोच वाले लोग धनबाद में हैं। बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम और आमंत्रण पत्र लिखा है आपने। मेरी पूरी इच्छा है इस कार्यक्रम में शामिल होने की। अगर सचमुच कोई आकस्मिक कार्य नहीं हुआ तो मैं जरूर आऊंगा और अपनी टीम के साथ आऊंगा।
टीम मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह नगर आयुक्त को धन्यवाद देती है। उन्होंने इतना समय दिया। कार्यक्रम में शामिल होने का वादा किया।
उपस्थित सदस्य
अनिल कुमार जैन, सुमीत नारायण अशोक चौधरी।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

