आसनसोल(ASANSOL): लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 29 पर सीमित ऊंचाई वाले सबवे संबंधी कार्य के निष्पादन को सुविधाजनक बनाने के लिए, 23 मई 2025 (शुक्रवार) को मालदा मंडल के बाराहाट जंक्शन – मंदार हिल सेक्शन में यातायात और पावर ब्लॉक की योजना बनाई गई है। यह ब्लॉक बाराहाट जंक्शन – मंदार हिल स्टेशनों के बीच 09:15 बजे से 16:15 बजे तक लिया जाएगा।
इस ब्लॉक के कारण निम्नलिखित रेल सेवाएं प्रभावित होंगी :
संक्षिप्त समापन (शॉर्ट टर्मिनेशन) और संक्षिप्त प्रारंभ (शॉर्ट ओरिजिनेशन) – (मेल/एक्सप्रेस) :
- 23.05.2025 को होने वाली ट्रेन संख्या 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस की यात्रा भागलपुर में संक्षिप्त यात्रा के रूप में समाप्त (शॉर्ट-टर्मिनेट) होगी।
- 23.05.2025 को होने वाली ट्रेन संख्या 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस की यात्रा भागलपुर से ही संक्षिप्त यात्रा के रूप में प्रारंभ (शॉर्ट- ओरिजिनेट) होगी।
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट…

