किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल, झरिया में विद्यार्थियों ने लिया एकता का संकल्प
झरिया(JHARIA): मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा के तत्वावधान में किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल, झरिया में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एक भावपूर्ण तथा सुव्यवस्थित शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि से हुई, जिसके बाद राष्ट्रीय प्रतीकों और राष्ट्रगान के साथ वातावरण गर्व और श्रद्धा से ओत-प्रोत रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों तथा मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का संयुक्त संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा कि कक्षा 7 की छात्रा परी गुप्ता ने शपथ का उच्चारण कराकर समूचे सत्र का नेतृत्व किया, जिसे सभी उपस्थित शिष्यों और अतिथियों ने एक स्वर में दोहराया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा की ओर से विद्यालय के टीचर इंचार्ज असित बनर्जी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. स्नेहलता तथा शिक्षकों दीपा रॉय चौधरी, तारकनाथ दत्ता, रानोय दत्ता, शालू तिवारी, सुमन पांडेय, मनोज सिन्हा, सौगत मल्लिक, संचित श्रीवास्तव एवं कविता सिंह की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में उपस्थित शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा — “एकता ही हमारे राष्ट्र की असली शक्ति है। सरदार पटेल के अदम्य साहस और दूरदर्शिता ने ही हमारे देश के अखंड स्वरूप की नींव रखी। हमें उनकी वैसी ही संकल्पशीलता अपने-अपने क्षेत्र में दिखानी होगी।”
टीचर इंचार्ज असित बनर्जी ने अपने संक्षिप्त, प्रभावशाली बयान में कहा — “विद्यालय ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रीयता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जाग्रत करता है। आज का यह संकल्प उनमें अनुशासन, सम्मान और देशभक्ति की दीप्ति भरने का अवसर है — हमें इसे आगे भी निरन्तर बनाये रखना चाहिए।”
कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के
शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, कार्यक्रम संयोजक नीरज अगरवल, मयंक केजरीवाल, सनी अग्रवाल, कविता अग्रवाल, पूनम भुसानिया सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन सुचारु रूप से किया गया। समापन पर सभी ने देश के एकजुट और शांतिपूर्ण भविष्य के लिए मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया।
NEWSANP के लिए झरिया से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट

