
झरिया(JHARIA): मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 42वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित युवा विकास एवं सेवा पखवाड़ा (12 जनवरी से 26 जनवरी) के अंतर्गत एसजेएएस ब्लड सेंटर एवं एसजेएएस हॉस्पिटल के सहयोग से राष्ट्रीय निदेशक एवं झारखंड प्रांत के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष स्व. अभिषेक अग्रवाल की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर, निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
यह सेवा कार्यक्रम 22 जनवरी 2026 (गुरुवार) को श्री अग्रसेन भवन, झरिया में अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लाइफ लाइन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. ओ. पी. अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री राजकुमार अग्रवाल, महिला समिति झरिया की अध्यक्ष श्रीमती मीनू गोयल, अभिजीत राज, शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, पूर्व अध्यक्ष गणेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, संयोजक दिनेश शर्मा एवं मयंक केजरीवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
रक्तदान शिविर में कुल 61 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। प्रथम बार रक्तदान करने वालों में लवली आनंद एवं राखी पंडित शामिल रहीं। वहीं युगल रक्तदान कर समाज को प्रेरणा देने वालों में शाखा के वरिष्ठ सदस्य प्रमोद जलुका एवं सुनीता जलुका, रूपेश करिवाल एवं कोमल करिवाल, तथा नीरज अग्रवाल एवं कविता अग्रवाल प्रमुख रहे।
इस अवसर पर विशेष रूप से उल्लेखनीय यह रहा कि वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद जलुका ने आज के रक्तदान सहित अपने जीवन में कुल 108 बार रक्तदान कर मानव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसकी उपस्थित जनसमूह द्वारा मुक्त कंठ से सराहना की गई।
सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर के अंतर्गत कुल 88 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें 18 लोगों की ईसीजी जांच भी सम्मिलित रही। साथ ही 56 लोगों की निःशुल्क नेत्र जांच कर आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया, वहीं प्रथम बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को विशेष सम्मान देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष किरण शर्मा, ऋतु शर्मा, सनी अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, अंकित तुलस्यान, गोपी किशन मंत्री, अबदा परवीन, प्रकाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में मंच सदस्य, स्वयंसेवक एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा द्वारा आयोजित यह शिविर समाज सेवा, मानवता और स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक प्रेरणादायी प्रयास सिद्ध हुआ, जिसकी नगरवासियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
NEWSANP के लिए झरिया से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट

