झरिया(JHARIA): मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा मानवाधिकार दिवस (10 दिसंबर) के उपलक्ष्य में जागरूकता बढ़ाने हेतु पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में मानवाधिकार, समानता एवं न्याय के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना है।
प्रतियोगिता के लिए “Freedom, Dignity, Justice” तथा “Human Rights for All” विषय निर्धारित किए गए हैं। प्रतिभागी किसी भी विषय पर अपना हस्तनिर्मित पोस्टर बनाकर भाग ले सकते हैं। प्रविष्टियाँ 10 दिसंबर 2025 की रात्रि 8:00 बजे तक Manish Coaching Centre, मनबाद, झरिया में जमा की जाएँगी।
आयोजक निखिल खंडेलवाल (संयोजक) ने बताया कि मानवाधिकार प्रत्येक व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार है और युवाओं में इस सोच को विकसित करने के लिए ऐसे कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने अधिकाधिक युवाओं से भाग लेने की अपील की।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रतियोगिता में चयनित श्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
NEWSANP के लिए झरिया से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट

