मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा”गौ सेवा ही सच्ची सेवा है..पूरे वर्ष चलाया जाएगा विशेष अभियान”….

मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा”गौ सेवा ही सच्ची सेवा है..पूरे वर्ष चलाया जाएगा विशेष अभियान”….

झरिया(JHARIA):मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने वर्ष 2025 को ‘गौ सेवा वर्ष’ के रूप में समर्पित किया है। इस संकल्प के अंतर्गत मंच द्वारा वर्षभर हर माह के दूसरे शनिवार नियमित गौ सेवा कार्यक्रम, जनजागरूकता अभियान एवं समाजिक सहयोग से जुड़े विविध आयोजन किए जाएँगे, जिनमें मंच के सभी सदस्य एवं उनके परिवारगण सक्रिय भागीदारी निभाएँगे।

गौ सेवा अभियान 2025 – प्रमुख विशेषताएँ:

  • हर माह के दूसरे शनिवार को झरिया-धनबाद गौशाला में गौ सेवा
  • स्थानीय समाज, युवा वर्ग एवं भावी पीढ़ी को जोड़ने के प्रयास
  • गौ सेवकों को सम्मानित किया जाएगा
  • स्थानीय शैक्षणिक संस्थानों, समाजिक मंचों एवं उत्सवों में जागरूकता कार्यक्रम
  • डिजिटल संदेश श्रृंखला के माध्यम से नागरिकों को जोड़ने का प्रयास

टीवी अभिनेत्री दीपाली शर्मा की प्रेरक सहभागिता:
स्टार प्लस के “ये है चाहतें” और सोनी टीवी के “बरसातें” जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों से जुड़ी प्रसिद्ध अभिनेत्री दीपाली शर्मा ने जब इस अभियान के बारे में जानकारी प्राप्त की, तो उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा के गौ सेवा अभियान सहित अन्य समाजसेवी कार्यों की खुलकर सराहना की।

अध्यक्ष मनीष शर्मा से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहाः

“मैं मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा के समर्पित सेवा कार्यों से अत्यंत प्रभावित हूँ। समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति के लिए मंच द्वारा जो सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं, वे वास्तव में प्रशंसनीय हैं।”

“गौ सेवा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, यह हमारी आत्मा की पुकार है। जब हम गौ माता की सेवा करते हैं, तब हम करुणा, त्याग और जिम्मेदारी को आत्मसात करते हैं। मैंने यह भी तय किया है कि जब भी धनबाद आऊँगी, झरिया-धनबाद गौशाला जाकर तुला दान में भाग अवश्य लूँगी।”

उन्होंने गौ सेवा अभियान की एंबेसडर बनने की सहमति भी प्रदान की और स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान को बढ़ावा देने का निर्णय लिया। इसके साथ ही, उन्होंने मंच को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही एक प्रेरणादायक वीडियो संदेश जारी करेंगी, जो झरिया शाखा के लिए समर्पित होगा। उन्होंने आर्थिक सहियोग देने का भी प्रस्ताव रखा।

उन्होंने झरिया शाखा के 40 गौरवशाली वर्षों की पूर्णता पर अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा:

दीपाली शर्मा का संदेश:
“नमस्कार, मैं दीपाली शर्मा।

जब मुझे पता चला कि मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा पूरे साल गौ सेवा अभियान चला रहा है, तो दिल से बहुत खुशी हुई।

गौ माता के लिए कुछ करना — ये सिर्फ परंपरा नहीं, एक एहसास है।

मैं मंच के हर उस सदस्य को धन्यवाद देना चाहती हूँ जो निःस्वार्थ भाव से यह कार्य कर रहे हैं।

और मुझे बेहद गर्व है कि मैं इस अभियान से जुड़ पाई। इसके लिए मैं विशेष रूप से मनीष शर्मा जी का आभार मानती हूँ।

मैं झरिया शाखा के 40 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें हृदय से शुभकामनाएँ देती हूँ।

आइए, हम सब साथ मिलकर गौ सेवा करें और अपने संस्कारों को जीने का एक सुंदर कारण बनाएँ।

धन्यवाद।”

अध्यक्ष मनीष शर्मा का वक्तव्यः

“गौ सेवा हमारे भारतीय संस्कृति की आत्मा है। यह केवल एक धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि मानवीय करुणा और जीवन मूल्यों को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने का माध्यम है।”

“गौशालाएं केवल गायों की सुरक्षा का स्थान नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, प्रकृति और संवेदना की शरणस्थली हैं। इनके संचालन हेतु समाज के साथ-साथ सरकार को भी गंभीर प्रयास करने चाहिए।”

संयोजक गौतम अग्रवाल का वक्तव्य:
“गौ सेवा केवल एक आयोजन नहीं, यह हमारी चेतना को जागृत करने वाला यज्ञ है।

मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने इसे वर्षभर चलाकर यह सिद्ध कर दिया है कि सेवा और संस्कृति एक साथ चल सकती है।

हमें गर्व है कि दीपाली शर्मा जैसी प्रतिष्ठित और संवेदनशील हस्ती इस अभियान से जुड़ीं। उनकी सहभागिता निश्चित रूप से इस अभियान को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।”

इसी क्रम में, जून माह के दूसरे शनिवार, दिनांक 14 जून 2025 को प्रातः 7:00 बजे झरिया-धनबाद गौशाला में गौ सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

निष्कर्ष:
मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा का गौ सेवा अभियान समाज के उन मूल्यों की पुनर्प्रतिष्ठा है, जो सेवा, संवेदना और संस्कारों से जुड़े हैं। यह पहल आने वाली पीढ़ियों को कर्तव्य और करुणा की ओर अग्रसर करने का प्रेरक माध्यम बनेगी।

दीपाली शर्मा जैसी प्रेरणादायक हस्ती की भागीदारी इस आंदोलन को राष्ट्रव्यापी पहचान और जन-जन तक पहुँच देने में सहायक सिद्ध होगी।

NEWSANP के लिए झरिया से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *