झरिया(JHARIA): मानवाधिकार दिवस (10 दिसंबर) के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन मनीष कोचिंग सेन्टर, मानबाद, झरिया में किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में मानवाधिकार, समानता एवं न्याय के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
प्रतिभागियों को “Freedom, Dignity, Justice” तथा “Human Rights for All” विषयों में से किसी एक पर हस्तनिर्मित पोस्टर बनाने के लिए आमंत्रित किया गया।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने मानवाधिकारों के महत्व, स्वतंत्रता एवं समानता के मूल्यों को अपने रचनात्मक चित्रों के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से अभिव्यक्त किया। कुल 26 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सर्वश्रेष्ठ तीन विद्यार्थियों का चयन किया गया—
प्रथम पुरस्कार: फलक सिंह
द्वितीय पुरस्कार: सिद्धि भाटिया
तृतीय पुरस्कार: रौनक गोयल
प्रतियोगिता के मूल्यांकन में शिक्षा तथा राष्ट्रीय विकास एवं एकता के प्रांतीय संयोजक मुकेश अग्रवाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के संयोजक निखिल खंडेलवाल ने बताया कि मानवाधिकार प्रत्येक व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार है तथा युवाओं में इसके प्रति समझ विकसित करना समय की आवश्यकता है।
NEWSANP के लिए झरिया से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट

