जीवनदाता वंदन उत्सव के अंतर्गत झरिया में हुआ तूलादान एवं गौ सेवा का आयोजन…

झरिया(JHARIA):“माता-पिता और गौ माता की सेवा भारतीय संस्कृति की आत्मा है। यह केवल परंपरा नहीं, बल्कि जीवन मूल्य हैं जिन्हें आने वाली पीढ़ी को सौंपना हमारा कर्तव्य है।” यह विचार मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा द्वारा आयोजित जीवनदाता वंदन उत्सव के संयोजक गौतम अग्रवाल ने व्यक्त किए।
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा घोषित “जीवनदाता वंदन उत्सव पखवाड़ा” के अंतर्गत शनिवार को झरिया-धनबाद गौशाला में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गौ सेवा, तूलादान, एवं सामूहिक वंदन जैसे आयोजन सम्पन्न हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7:00 बजे गौशाला में गौ सेवा से हुई, जिसमें मंच के सदस्यों ने चारा अर्पण कर सेवा भाव प्रकट किया। इसके पश्चात जीवनदाताओं (माता-पिता) का प्रतीकात्मक तूलादान किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने माता-पिता के प्रति आदर और कृतज्ञता भाव प्रकट किया।
सामूहिक वंदन के दौरान सभी ने अपने माता-पिता के चरणों में नमन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन का संपूर्ण वातावरण भावनात्मक, गरिमामयी एवं सांस्कृतिक मूल्यों से ओतप्रोत रहा।
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा, “गौ सेवा और जीवनदाता वंदन जैसे आयोजन आज के समय में नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का प्रभावी माध्यम हैं। ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक ऊर्जा और मूल्यों की पुनर्स्थापना करते हैं।”
कार्यक्रम में सन्नी अग्रवाल (संयुक्त सचिव), किरण शर्मा (कोषाध्यक्ष), खुशबू अग्रवाल, हितेन शर्मा, अंकित तुलस्यान, सुनीता शर्मा, जया शर्मा, मयंक केजरीवाल, सहित मंच के अनेक पदाधिकारी, सदस्य एवं परिजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर संयोजक गौतम अग्रवाल ने कहा कि “यह आयोजन केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक संदेश है — कि हम अपने जीवनदाताओं के प्रति श्रद्धा और सेवा की भावना को जीएँ।”
मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा समाज में पारिवारिक और सांस्कृतिक चेतना के विस्तार हेतु सतत सक्रिय भूमिका निभा रही है।
NEWSANP के लिए झरिया से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट
