हत्या या फिर कुछ और जाँच मे जुटी पुलिस…
आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी थाना के नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत सीतारामपुर से एथोड़ा जाने वाले रास्ते के ठीक बिचों बिच बुधवार रात आठ से नौ बजे के करीब सड़क के किनारे एक रक्तरंजित शव पर सड़क से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी, शव के पास एक काला रंग का मोटर साईकल भी था, जिस मोटरसाइकल मे एक खरोंच तक नही लगी थी पर मोटरसाईकल चलाने वाला सक्स रक्तरंजित अवस्था मे वो भी सड़क के किनारे पड़ा मिला, लोगों ने आनन -फानन मे घटना की जानकारी नियामतपुर पुलिस फाड़ी को दी पुलिस मौके पर पहुँच युवक को उठाकर आसनसोल जिला अस्पताल ले गई, जहाँ अस्पताल के चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, वहीं जब पुलिस मामले की जाँच मे जुटी तो पुलिस को यह पता चला की युवक जामुड़िया थाना के श्रीपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत निघा का रहने वाला है, जिसका नाम देवज्योति सिंह है, इसके अलावा पुलिस को यह भी पता चला की युवक मांगलदीप रियल स्टेट कंपनी चंद्रचूर नगर मे सेल्स मैनेजर का कार्य कर रहा था, मांगलदीप रियल स्टेट कंपनी मे देवज्योति पिछले दो वर्षों से कार्य कर रहा था, सूत्रों की अगर माने तो देवज्योति को मांगलदीप रियल स्टेट कंपनी मे ही काम करने वाली एक पम्मी शर्मा नाम की परबेलिया की रहने वाली युवती के साथ प्यार हो गया था, दोनों एक दूसरे का खूब ख्याल रखते थे, यहाँ तक की देवज्योति निघा से युवती को उसके घर लाने जाता था और जब ऑफिस बंद होता था तो वह शाम करीबन सात बजे वापस युवती को घर छोड़ने भी जाता था, सूत्रों के हवाले से पता यह भी चला है की देवज्योति और उस लड़की के बिच चल रहे प्रेम प्रसंग की खबर सिर्फ ऑफिस स्टाफ को ही नही थी बल्कि देवज्योति और उस लड़की के घर वालों को भी थी, दोनों एक दूसरे से बहोत जल्द शादी भी करने वाले थे, जिस शादी के लिये दोनों के परिजनों ने भी अपनी हामी भर दी थी, सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है की मांगलदीप रियल स्टेट कंपनी मे देवज्योति बहोत ही कम समय मे अपनी मेहनत और लगन से कंपनी का भरोसा जीत लिया था, कंपनी भी देवज्योति पर पूरा भरोसा करती थी और कंपनी की जमीन की जो भी खरीद बिक्री होती थी उसके पैसे के लेनदेन भी देवज्योति के देखरेख मे होता था, ऐसे मे देवज्योति का शव रक्तरंजित अवस्था मे वो भी सड़क के किनारे पाए जाने से कई सवाल खड़े हो गए हैं, की आखिरकार देवज्योति के साथ ऐसी घटना घटी तो कैसे घटी कहीं इस घटना के पीछे किसी की सोंची समझी साजिस तो नही, पुलिस मामले की कई एंगल से जाँच कर रही है, जिसमे त्रिकोनीय प्रेम से लेकर जिस कंपनी मे देवज्योति काम करता था उस कंपनी देवज्योति का कोई दुश्मन तो नही था जो मौके की तलाश मे था और उसने मौका पाकर देवज्योति का काम तमाम कर दिया, इसके अलावा पुलिस को देवज्योति की प्रेमिका पम्मी शर्मा के परिजनों पर भी सक है, कहीं ऐसा तो नही देवज्योति की प्रेमिका के परिजन इस रिस्ते से नाराज थे और वह अंदर ही अंदर घुट रहे थे, वह भी देवज्योति को ठेकाने लगाने के लिये मौके की तलाश मे जुटे थे और उन्होंने मौका पाकर देवज्योति की हत्या कर दी और उसके शव को सड़क के किनारे इस लिये छोड़ दिया की लोगों को लगे की देवज्योति के साथ कोई दुर्घटना हुई है और वह उस दुर्घटना मे मारा गया है, पुलिस और लोगों को यह मामला हत्या नही लगे, फिलहाल पुलिस ने देवज्योति की हत्या मामले की गुथी को सुलझाने के लिये उसके फोन की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है, साथ ही उसके तमाम दोस्तों व करीबियों से मामले मे पूछताछ करने की तैयारी कर रही है, जिसमे उसके ऑफिस के तमाम कर्मी भी शामिल हैं, यहीं नही पुलिस देवज्योति के पॉस्मार्टम रिपोर्ट की भी काफी बेसब्री से इंतजार कर रही है, जिससे हत्या की पृस्टि हो सके साथ ही हत्या करने के लिये हत्यारों ने किस हथियार का उपयोग किया उन तमाम चीजों की जानकारी मिल सके, वहीं इस मामले मे मृतक देवज्योति के पिता दिलीप सिंह की अगर माने तो उनके बेटे की किसी से भी कोई दुश्मनी नही थी, वह सुबह ऑफिस जाता था और रात को नौ बजे तक वापस घर आ जाता था, उन्होंने यह भी बताया की देवज्योति ऑफिस मे ही काम करने वाली एक पम्मी नाम की लड़की से प्यार करता था वह उससे मोबाईल फोन पर अक्सर बात भी करता था, उसको घर पर छोड़ना उसको उसके घर से ऑफिस ले जाना भी वह करता था, उन्होंने कहा पम्मी ने ही उनको फोन करके बताया की देवज्योति फोन नही उठा रहा, जिसके बाद उनका पूरा परिवार देवज्योति को फोन कर रहा था पर देवज्योति ने फोन नही उठाया कुछ घंटों बाद फोन आया और उनको पता चला की देवज्योति आसनसोल जिला अस्पताल मे भर्ती है, जब उनका परिवार अस्पताल गया तो वहाँ देखा उनका बेटा उनको छोड़कर हमेशा -हमेशा के लिये चला गया है, घटना के बाद से देवज्योति का पूरा परिवार अपने एक लौते बेटे की मौत से दुखी है उनका रो -रोकर बुरा हाल है, वह एक ही रट लगाकर बैठे हैं उनके बेटे की मौत के पीछे उसकी प्रेमिका का हाँथ है, जिसमे उसके परिजन भी शामिल हैं.
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट…

