कोलकाता(KOLKATA): कोलकाता से सटे दक्षिण २४ परगना जिले के महेषतला के संतोषपुर इलाके में बुधवार उस वक्त अफरातफरी मच गई जब दुकान लगाने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। हालात पर काबू पाने पहुंची पुलिस पर भी उग्र भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में एक महिला पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय सूत्रों और पुलिस के अनुसार, फल की दुकान लगाने को लेकर इलाके के कुछ व्यापारियों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई और फिर हिंसक झड़प में बदल गई। हालात बिगड़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
झड़प के दौरान कुछ दुकानों और घरों में भी तोड़फोड़ की गई। हिंसा को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। इस बीच, उत्तेजित भीड़ ने रविन्द्रनगर थाना के सामने खड़ी एक बाइक में आग भी लगा दी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एडीजी दक्षिण बंगाल और डीआईजी प्रेसिडेंसी रेंज सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और लगातार गश्त की जा रही है ताकि हालात पर पूरी तरह काबू पाया जा सके।
NEWSANP के लिए कोलकाता से सुनील सिंह की रिपोर्ट…

