बिहार(BIHAR): बिहार चुनाव को लेकर तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। साथ ही अब ये भी साफ हो गया है कि वे खुद वैशाली की महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे। तेज प्रताप का नाम भी लिस्ट सबसे ऊपर है। तीन महिला उम्मीदवारों को भी टिकट मिला है।जेजेडी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की बात करेंगे तो विधानसभा सीट प्रत्याशी महुआ (वैशीली)- तेज प्रताप यादव मधेपुरा-, संजय यादव नरकटियागंज (मोतिहारी)- तौरिफ रहमान बरौली (गोपालगंज)- धर्मेंद्र क्रांतिकारी कुचायकोट (गोपालगंज)- बिहारी भट्टमहनार (वैशाली)- जय सिंह राठी-बनियापुर (छपरा)- पुष्णा कुमारी-मोहिउद्दीन नगर (समस्तीपुर)- सुरभि यादव-हिसुआ (नवादा)- रवि राज कुमार-पटना साबिह (पटना)- मीनू कुमारी-गोबिंदगंज ( मोतिहारी )- आशुतोष-बेनीपुर (दरभंगा)- अवध किशोर झा-वजीरगंज (गया)- प्रेम कुमार-अन्नी (गया)- अविनाश-जगदीशपुर (भोजपुर )- नीरज राय-विक्रमगंज (पटना)- अजीत कुशवाहा-बख्तियारपुर (पटना )- डॉ. गुलशन यादव-शाहपुर (भोजपुर)- मदन यादव-बेलसन (सीतामढ़ी)- विकास कुमार रवि-दुमाओ (बक्सर)- दिनेश कुमार सूर्या-मनेर (पटना)- शंकर यादव.
तेज प्रताप की जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) की ये पहली लिस्ट है। पार्टी दूसरी लिस्ट भी जल्द जारी करेगी। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चला है कि तेज प्रताप की जेजेडी बिहार की कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आपको बता दें तेज प्रताप ने कुछ दिन पहले 5 दलों के साथ गठबंधन किया था। जिसमें विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी), वाजिब अधिकार पार्टी (डब्ल्यूएपी) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (एसकेवीपी) हैं।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

