आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल दुर्गापुर आईक्यूसिटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे शुक्रवार रात द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ हुई गैंग रेप मामले को लेकर भाजपा ने रविवार को आसनसोल साऊथ थाना का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया है, यहाँ तक की उन्होंने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया है, भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने यह कहा की उनका यह आंदोलन महिला सुरक्षा को लेकर है, जो पुरे राज्य मे चल रहा है, भाजपा के तमाम कार्यकर्त्ता सड़क पर उतर प्रदर्शन तो कर ही रहे हैं, इसके अलावा वह राज्य मे क़ानून वेवस्था मजबूत व महिलाओं की सुरक्षा की भी मांग कर रहे हैं, वहीं प्रदर्शन मे शामिल भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृषनेन्दु मुख़र्जी ने कहा की वह अपने कर्मियों के साथ मिलकर भाजपा के राज्य भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शमीम भट्टाचार्य के आदेश पर थाना घेराव कर प्रदर्शन करने पहुँचे हैं, जिनकी एक ही मांग है दोषियों पर अविलम्ब कार्रवाई साथ ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की मुख्यमंत्री पद से स्तीफा, वह इस लिये की अगर वह और मुख्यमंत्री पद पर रही तो हमारे राज्य की अन्य महिलाओं का भी यही हाल होगा, जो हाल मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ हुआ है.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

