धनबाद(DHANBAD): शिव जी बिहाने चले, पालकी सजाई के,भभूति रमाई के हो राम…
संग संग बाराती चले, ढोलवा बजाई के,घोड़वा दौड़ाई के हो राम…. जैसे शिव धुनों में बैंड-बाजों, ढोल-नगाड़ों में नाचते गाते शिवजी के परंपरागत गण, भूत, प्रेत, पिशाच, चुड़ैल और ओघड़दानी जैसे बाराती। मौका था महाशिवरात्रि पर्व का।
कोयलांचल धनबाद शहर से लेकर झरिया में बुधवार को महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। शहर के विभिन्न शिवालयों को विद्युत लाईटों से सजाया गया। अहले सुबह से शिवालयों में भगवान शिव एवं माता पार्वती की विशेष पूजा अर्चना शुरू हो गई। वही झरिया व आस पास के अधिकांश मंदिरों से झांकी के साथ भगवान शिव की बारात धूमधाम से निकाली गई।
झरिया अलकडीहा बूढ़ा बाबा मंदिर परिसर से शिव भक्त डीजे के धुन में नाचते गाते निकले इस दौरान पूरा माहौल शिवमय हो गया। शिव बारात कुशमाटांड़ तक पहुंचा जहां पूरे विधिविधान से भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती का विवाह समारोह का आयोजन हुआ। इसी तरह झरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों मे भी श्रद्धालुओं द्वारा शिव बारात एवं शिव पार्वती विवाह समारोह का आयोजन किया गया।झरिया के फुलारीबाग स्थित बुढ़ा बाबा शिव मंदिर, कोयरीबांध मनोकामना शिव मंदिर, नई दुनिया पंजाबी मुहल्ला राधा कृष्ण मंदिर, मुक्तेशवर शिव मंदिर, सब्जी बगान शिव मंदिर, भगतडीह शिव मंदिर, एना शिव मंदिर से दूल्हा बने शिवजी को सुसज्जित पालकी में विराजित कर गाजा बाजा के साथ शिव बारात निकाली गई। जो नगर भ्रमण करने के बाद पुन: मंदिर पोहुची।जिसके बाद विधिवत भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना हुई।पूजा के बाद श्रद्धालु के बीच प्रसाद बाटा गया। वही विधिव्यस्था बनाए रखने के लिए झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने खुद कमान संभाले रखा। हर चौक चोराहों पर पुलिस की टुकड़ी तैनात की गई। वहीं धनबाद के विनोद नगर शिव मंदिर से निकली शिव बारात शहर का भ्रमण करते हुए रणधीर वर्मा चौक से गुजरी जहां श्रद्धालु भक्ति संगीत पर नृत्य करते हुए झूमते नजर आएं वही शिव के रूप में कलाकारों ने वेश धारण कर सबका मन मोह लिया ..इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी हुई …वही हाउसिंग कॉलोनी में कैलाशधाम मंदिर से शिव पार्वती के विवाह के मौके पर भव्य बाराती निकाली गई..इस शोभा यात्रा को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी..
NEWS ANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह के साथ झरिया से विवेक के साथ सन्नी शर्मा की रिपोर्ट