धनबाद(SINDRI): सिंदरी के विभिन्न शिवालयों एवं मंदिरों में सुबह से लोगों का भिड़ पूजा अर्चना करते देखा गया। यहां शहरपुरा शिव मंदिर, रांगामाटी शिव मंदिर, जय माता दी मंदिर,आर एम के फोर शिव मंदिर, मनोहर टांड़ शिव मंदिर,ए सी सी शिव मंदिर, रोड़ा बांध शिव मंदिर,डोमगढ शिव मंदिर, इत्यादि विभिन्न शिवालयों और मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना किये।
वहीं संकट मोचन मंदिर एसीसी गेट सिंदरी में महा शिवरात्रि काफी धूमधाम से मनाया गया। आज सुबह से ही मंदिर स्थित शिवालय में भक्तों का ताता लगा रहा।
मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया । शाम में सिंदरी थाना के पुराने परिसर में अवस्थित शिव मंदिर से शिवजी की बारात पूरे धूमधाम के साथ निकली गई जिसमें शिव पार्वती जी की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र था। शहर के विभिन्न भागों से होते हुए शिव बारात संकट मोचन मंदिर एसीसी गेट पर गजे बजे के साथ पहुंचा। बारातियों में सिंदरी थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज श्री संजय कुमार अपनी पूरी टीम के साथ बारातियों में शामिल थे। बारात को संकट मोचन मंदिर के कई सेवकों और भक्तों ने स्वागत किया स्वागत के बाद शिव जी और पार्वती जी का जयमाला सम्पन्न हुआ प्रसाद, मिष्ठान और शरबत सभी भक्तों के बीच वितरण किया गया।
बजरंगबली मंदिर के सेवक दीपक कुमार दीपू, सुनील शर्मा, मणिभूषण सिंह, विनय शंकर सिंह,दिलीप रिटोलिया , अखिलेश सिंह, अमरेंद्र सिंह, बासुकी नाथ सिंह, विक्रम , रवि , गुड्डू ,उत्पल चौबे, रूपेश कुमार सिंह, निखिल कुमार सिंह तेज नारायण आयुष अंशु रौनक और भी कई सदस्य सक्रिय देखे गए। रात्रि में शिव पार्वती जी की विवाह विधिवत संपन्न हुआ शिव पार्वती का यह झांकी काफी आकर्षक रहा।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट