महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हुई 65 करोड़ के पार…

महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हुई 65 करोड़ के पार…

प्रयागराज(PRAYAGRAJ) : महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में भोर 4 बजे ही डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हुई 65 करोड़ के पार। महाशिवरात्रि पर बुधवार को दिन में शुरू होने वाले पुण्यकाल और मुहूर्त का इंतजार किए बिना श्रद्धालु बीती आधी रात से ही गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम त्रिवेणी वाली जलधारा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

10 बजे तक 65.58 करोड़ 9 लाख ने लगाई डुबकी
इसी क्रम में बुधवार को सुबह 6 बजे तक 41.11 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा ली थी। फिर 8 बजे तक यह संख्या 60.12 लाख पहुंची और अब 10 बजे तक यह संख्या 81.09 लाख पहुंच चुकी है।

यानि महाकुंभ में महाशिवरात्रि का पुण्यकाल शुरू होने से पहले तक 65.58 करोड़ 9 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम त्रिवेणी वाली जलधारा में आस्था की डुबकी लगा ली है।

प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मेला आज 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन समाप्त होना है।

इसी क्रम में यूपी सरकार और मेला प्रबंधन की ओर से हेलिकॉप्टर से रह-रहकर त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के अंतिम स्नान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही है।

संगम के घाटों पर हर तरफ स्नानार्थी ही नजर आ रहे हैं। सिर पर गठरी और कंधे पर झोला लिए श्रद्धालुओं की भीड़ संगम की ओर बढ़ रही है। संगम जाने वाली सड़कों पर हर तरफ जन प्रवाह नजर आ रहा है।

सभी रास्ते श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरे हैं। त्रिवेणी बांध से लेकर कई मार्ग और संगम से जुड़े अन्य मार्गों पर भीड़ का तांता लगा है। संगम पर आस्था-भक्ति और विश्वास की अमृतमयी बूंदें एक बार फिर एकाकार हो गई हैं।

रास्ते भर जय गंगा मैया, हर-हर महादेव और जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष लगाते लाखों श्रद्धालुओं ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया है। आस्था भक्ति की लहरों के बीच संगम से शहर तक कहीं तिल रखने की जगह नहीं बची।

गोरखपुर में बने कंट्रोल रूम से महाकंभ पर सीएम योगी की टिकी नजरें।
महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान के साथ ही बुधवार को महाकुंभ 2025 का समापन होना है।CM Yogi आदित्यनाथ महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भी सुबह से ही एक्टिव नजर आए। बीते सभी अमृत स्नान और स्नान पर्व की तरह CM Yogi सुबह तड़के चार बजे से ही व्यवस्थाओं को देखने के लिए कंट्रोल रूम पहुंच गए।

गोरखपुर प्रवास के चलते CM Yogi के लिए गोरखनाथ मंदिर में ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, जहां वह स्नान पर्व पर पल-पल की मॉनीटरिंग करते नजर आए। CM Yogi ने महाशिवरात्रि स्नान पर्व के इस महत्वपूर्ण आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था के संदर्भ में पूरी स्थिति का जायजा लिया।

CM Yogi आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी घाटों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें और श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करें। साथ ही, CM Yogi ने आस्था के इस महान पर्व पर प्रशासन की तत्परता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

NEWSANP के लिए प्रयागराज से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *