सिंदरी(SINDRI): सिंदरी के सभी शिवालयों में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं का तांता लगातार दिखाई पड़ा। भक्त भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उनका जलाभिषेक कर रहे थे। इसी क्रम में शहरपुरा शिव मंदिर में पूर्व पार्षद सह वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश सिंह ने भी भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और पूरे सिंदरीवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने बताया कि लोगों के दुःखों के निवारण के लिए भगवान भोलेनाथ सदा विराजमान होकर दुःख और संकटों को हर लेने वाले हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर लोगों के लिए शिव मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ है और श्रद्धालु शाम में भूत पिशाचों की टोली के साथ शिव बारात का आनंद शिव मंदिर में शरबत बनते वालों के नामशहरपुरा शिव मंदिर श्रद्धायु भक्तगण के तरफ महाशिवरात्रि के अवसर पर शर्बत वितरण किया गया।शिव बहादुर तिवारी,सुरेन्द्र सिंह,मृतुन्जय कुमार,बद्री सिंह,उमेश चन्द्र सिंह, नकुल सिंह, सुरेश भगत,नारायण पंडीत ,डी एन सिंह, प्रशांत दुबे,दिनेश सिंह, सोनु
Posted inSINDRI
महाशिवरात्रि के अवसर पर शहरपुरा शिव मंदिर में पूर्व पार्षद सह वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश सिंह ने भोलेनाथ का किया जलाभिषेक…
