उत्तर प्रदेश(UTTAR PRADESH): महाकुंभ में स्नान के लिए पड़ोसी देश भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक अपने आधिकारिक दौरे पर पहली बार लखनऊ पहुंचे हैं। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लखनऊ के कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है ताकि उनकी यात्रा में कोई बाधा न आए। महाकुंभ के 22वें दिन शाम 4 बजे तक 1.98 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम स्नान कर लिया था। 13 जनवरी से अब तक 34.97 करोड़ से ज्यादा लोग कुंभ मेले के त्रिवेणी में डुबकी लगा चुके हैं।
प्रयागराज में भूटान के राजा के आगमन को लेकर खास तैयारियां की गई
भूटान नरेश लखनऊ में एक दिन रुकने के बाद 4 फरवरी को प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। वहां वह संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे और महाकुंभ 2025 के आयोजनों का हिस्सा बनेंगे। प्रयागराज में उनके दौरे को लेकर भी खास तैयारियां की गई हैं। भूटान नरेश की यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। लखनऊ में एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किया गया है, वहीं राजभवन और होटल ताज जैसी महत्वपूर्ण जगहों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
प्रयागराज में भी सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ में स्नान के बाद भूटान नरेश प्रयागराज के प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। वह अक्षयवट, बड़े हनुमान मंदिर और डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर का दौरा करेंगे। इस दौरान उनके साथ भूटान का एक विशेष प्रतिनिधिमंडल भी रहेगा।
अपने प्रयागराज प्रवास के बाद भूटान नरेश विशेष भूटानी विमान ड्रुक एयर KB250 से अपने अगले दौरे के लिए रवाना होंगे। उनका यह दौरा भारत-भूटान के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों को और मजबूत करेगा। महाकुंभ में उनकी उपस्थिति से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस आयोजन की भव्यता और बढ़ेगी।
महाकुंभ-2025 का तीसरा अमृत स्नान बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार तड़के से शुरू हो गया, जिसमें अब तक करोड़ों लोग गंगा, यमुना, सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। मेला प्राधिकरण के मुताबिक, ‘‘संगम घाट पर नागा साधु संतों और आम श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। हर कोई अमृत स्नान का अलौकिक आनंद ले रहा है और चारों ओर हर हर गंगे का घोष सुनाई दे रहा है।’’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘महाकुंभ में मां गंगा, यमुना और सरस्वती की दिव्य धाराओं में पवित्र अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई।’’ सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने बताया कि योगी आदित्यनाथ लखनऊ में अपने आधिकारिक आवास पर प्रमुख सचिव (गृह) और डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) के साथ मिलकर तड़के साढ़े तीन बजे से ही महाकुंभ में स्नान संबंधी व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं।
NEWSANP के लिए उत्तर प्रदेश से ब्यूरो रिपोर्ट