प्रयागराज(PRAYAGRAJ): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है, जिसमें स्वच्छता अभियान के तहत 15 हजार से भी अधिक सफाईकर्मी शामिल हुए हैं. यह रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के टीम और निर्णायक की उपस्थितिमें बनाया जा रहा है. इसके परिणाम की घोषणा 27 फरवरी को की जाएगी. इसे पहले भी महाकुंभ क्षेत्र में 14 फरवरी को नदी की सफाई के लिए 300 से भी अधिक सफाई कर्मचारियों ने भाग लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के निर्णायक ऋषि नाथ ने बताया है कि इस पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए प्रयास क्षेत्र को चार भागों में बांटा गया है और बहुस्तरीय मूल्यांकन प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें पहली प्रणाली क्यूआर कोड की है. इसके लिए प्रत्येक सहकर्मी को एक अद्वितीय क्यूआर कोड दिया गया है. वे जैसे ही प्रयास क्षेत्र में आते हैं, उन्हें स्कैन किया जाता है और प्राप्त डेटा को केंद्रीय डेटाबेस में रिकॉर्ड करके रखा जाता है. उन्होंने बताया है कि इसके परिणाम को महाकुंभ मेला के खत्म होने के दूसरे दिन, मतलब 27 फरवरी को बता दिया जाएगा.
महाकुंभ ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड
महाकुंभ 2019 में करीबन 10 हजार से भी अधिक सफाईकर्मियों ने भाग लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जिसे छह वर्षों में कोई तोड़ नहीं पाया है. इसके बाद जब इस वर्ष महाकुंभ का आयोजन किया गया, प्रयागराज मेला समिति ने एक नया रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य सबके सामने रखा. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेला क्षेत्र को चार भागों- नागवासुकी सेक्टर, अरैल, झूंसी और परेड के हेलीपैड के सामने, बांटकर यह अभियान चलाया गया है. 27 फरवरी को प्रमाणपत्र देकर इस नए रिकॉर्ड की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.
NEWSANP के लिए उत्तर प्रदेश से ब्यूरो रिपोर्ट