कोलकाताः (KOLKATA)पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) मुख्यालय को कोलकाता से बाहर स्थानांतरित कर सकती है. उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि यहां ऐसा निकाय रहे जो जलाशयों से राज्य में पानी छोड़ता है, जिससे लोगों की मौत होती है. ममता की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है, जब केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत काम करने वाले डीवीसी द्वारा प्रबंधित बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद राज्य के दक्षिणी हिस्से के कई जिले जलमग्न हो गये.
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, ‘उन्हें (केंद्र को) इसे (डीवीसी मुख्यालय) ले जाने दीजिए. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
उन्होंने कोलकाता से सब कुछ हटा दिया है और कुछ भी नहीं बचा है. वे कोलकाता में एक इमारत (डीवीसी मुख्यालय) रखेंगे, लेकिन कोलकाता की बात नहीं सुनेंगे तथा पानी छोड़ना जारी रखेंगे जिससे बंगाल में बाद आएगी और लोग मरेंगे. ‘उन्होंने कहा कि राज्य में बाढ़ में 28 लोगों ने अपनी जान गंवायी. बीरभूम के आधिकारिक दौरे पर पहुंची ममता ने कहा, “हमें ऐसा निकाय नहीं चाहिए, जो पानी छोड़े और लोगों को मारे. डीवीसी की स्थापना लोगों को बाढ़ के कहर से बचाने के लिए की गयी थी.’ ना कि जन लेने के लिए…
NEWS ANP के लिए कोलकाता से अमरदेव की रिपोर्ट

