
आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल जामुड़िया थाना के श्रीपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत निघा के गुंजन पार्क इलाके मे किसानो द्वारा लगाई गई कई एकड़ जमीन पर लहलहाती फसलों पर बुलडोजर चला दिया गया है, जिसमे बंदा गोबी, टमाटर, मिर्चा, बैगन सहित कई अन्य फसल पूरी तरह नस्ट हो चुके हैं.
जिन नस्ट फसलों को देख इलाके के किसान आंसू बहा रहे हैं और बुलडोजर को उनके लहलहाते फसल पर नही चलाने की गुहार लगा रहे हैं और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी से यह बिनती भी कर रहे हैं की वह उनके लहलहाते फसलों पर बुलडोजर ना चलाएं, यहीं नही किसान यह भी कह रहे हैं की उन्होंने अपनी खून और पसीने से अपने खेतों मे फसल लगाए हैं और अपने बच्चे के तरह फसल को पाल पोसकर बड़ा किया है, अब- जब उन फसलों मे फल आया तब उन फसलों पर यह कहकर बुलडोजर चला दिया गया की उनके खेतों से पाईप लाईन पास किया जाना है, जो एक सरकारी कार्य है, जिनका उनको हर्जाना भी दिया जाएगा पर चार दिन बीत जाने के बाद भी किसानो को कोई हर्जाना नही दिया गया, जिससे किसान अपने खेतों मे उतर गए और उनके खेतों मे चल रही पाईप लाईन के कार्य को बंद करवा दिया और अपने फसल के नुकसान का हर्जाना मांगने लगे.
जिसके बाद तृणमूल के दो नेता मौके पर पहुँच गए जिसमे से एक आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या दस के तृणमूल पार्षद भोला पासवान भी थे ऐसे मे एक तरफ जहाँ तृणमूल नेता कल्याण महंतो ने किसानो के पक्ष मे खड़े होकर उनको मुवावजा दिलाने के लिये हुंकार भरा तो वहीं दूसरी ओर तृणमूल पार्षद भोला पासवान ने किसानो के खेतों मे पाईप लाईन बिछा रहे ठेकेदार से बातचीत कर उनको उनके फसल के नुकसान का उचित मुवावजा दिलवाने का आश्वासन दिया पर किसानो का उनके फसल के नुकसान का मुवावजा नही मिला जिससे किसानो मे काफी नाराजगी देखी गई, हम बताते चलें की 2026 मे पश्चिम बंगाल मे विधानसभा का चुनाव होना है ऐसे मे चुनाव से पहले इस तरह की घटना तृणमूल सुप्रीमो सह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के राजनितिक कैरियर मे एक बड़ा नुकसान पहुँचा सकती है.
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट