रांची(RANCHI): सांसद प्रतिनिधि, भाजपा नेता और समाजसेवी मनोज कुमार सिंह ने नायक टोली मे आंगन बाड़ी के बच्चों के संग अपना जन्मदिन मनाया. उन्होंने धनतेरस के शुभ अवसर पर और दीपावली के आगमन से पहले सभी बच्चों को फुलझड़ी, बिस्किट, चिप्स, चॉकलेट देकर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाई. उन्होंने कुछ बच्चों को नये कपडे भी दिये. सम्मान में सभी बच्चों ने एक साथ “हैप्पी बर्थडे” कहकर मनोज कुमार सिंह को जन्मदिन की बधाई भी दी. मौक़े पर मनोज कुमार सिंह ने सभी बच्चों से कहा कि ” इस आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को कभी भी किसी चीज की ज़रूरत हो मदद के लिए हमेशा तैयार हैं”
आपको बताते चले कि समाजसेवा में मनोज सिंह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे है. उन्होंने पिछले तीन चार सालों से नायक टोली के बच्चों को कॉपी किताब पेंसिल साथ ही बड़े -बुजुर्गो और महिलाओं के बीच कम्बल, साड़ी, आदि का वितरण करते आ रहें हैं.
मनोज सिंह ने बच्चों से ये भी कहा कि” अपने माता -पिता और शिक्षक का आदर करना चाहिए. इसके साथ ही सुबह गुडमॉर्निंग के साथ- साथ हाथ जोड़कर प्रणाम करने की भी आदत बनानी चाहिए.
इस अवसर पर समाजसेवी विजय बहादुर सिंह, देवेंद्र भारती, ललन सिंह, अशोक नायक, अनिल सिंह, पृथ्वीराज सिंह, देवराज सिंह, सहित सेविका सहायिका उपस्थित थे.
NEWS ANP के लिए शिवपूजन सिंह की रिपोर्ट

