धनबाद(DHANBAD): मनाईटांड़ छठ तालाब सूर्य देव मंदिर में शनिवार को 4वा वार्षिक उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। उत्सव के अवसर पर सैकड़ों महिलाओं की सहभागिता में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया। कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर प्रांगण से हुई, जो मनईटांड़ बस्ती, जोड़ा फाटक, पुराना बाजार होते हुए छठ तालाब तक गई। वहां विधि-विधान के साथ कलश में पवित्र जल भरा गया, इसके बाद यात्रा पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचकर संपन्न हुई। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर पूरे उत्साह के साथ यात्रा में भाग लिया।
मंदिर समिति के सदस्य हीरालाल साव ने बताया कि सूर्यदेव मंदिर का 4 वा वार्षिक उत्सव हर वर्ष श्रद्धालुओं की भागीदारी से आयोजित किया जाता है। इस वर्ष सुबह आयोजित कलश यात्रा में करीब 500 सौ से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया, जो उत्सव का मुख्य आकर्षण रहा। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई है।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

