मंत्री का विधान सभा में आश्वासन: झारखंड में होगी 26001 सहायक आचार्यों की नियुक्ति…

मंत्री का विधान सभा में आश्वासन: झारखंड में होगी 26001 सहायक आचार्यों की नियुक्ति…

छात्रसंघ चुनाव समेत कई मुद्दे उठे

झारखंड(JHARKHAND):झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में 2,6001 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। अनुशंसा प्राप्त होने के बाद छात्र शिक्षक अनुपात में नियुक्ति की कार्रवाई की जायेगी। वहीं, 17,786 पदों के लिए 13,923 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति कर ली गयी है। मंत्री सदन ने भाजपा के राज सिन्हा के सवाल का जवाब दे रहे थे। राज सिन्हा ने पूछा कि 8353 स्कूलों में सिर्फ एक-एक शिक्षक ही हैं। जबकि, इन स्कूलों में छात्रों की संख्या 4.10 लाख है। 199 स्कूल ऐसे हैं, जहां एक भी विद्यार्थियों का नामांकन नहीं हुआ है। इन स्कूलों में 398 शिक्षक कार्यरत हैं।

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की संख्या घटती ही जा रही है। इसके लिए ‘स्कूल चलो अभियान’ चलाया गया है। इस अभियान के तहत शिक्षक गांवों में जाकर बच्चों के अभिभावकों को बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करते हैं। अगर शिक्षकों का ट्रांसफर कर दिया जाये, तो स्कूल ही बंद हो जायेंगे। इस पर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि शिक्षा को प्रभावी बनाते हुए शैक्षणिक महौल बनाने पर जोर दिया जाये।

छात्र संघ चुनाव कराने की मांग

विधायक अरूप चटर्जी ने शून्यकाल में राज्य के विश्वविद्यालयों में सात साल से लम्बित छात्र संघ चुनाव कराने और सिंडिकेट के गठन की मांग की। वहीं, विधायक ममता देवी ने रामगढ़ कॉलेज को यूनिवर्सिटी में अपग्रेड करने की मांग की। उन्होंने कहा कि रामगढ़ कॉलेज यूनिवर्सिटी की सभी अर्हता रखता है। जयराम महतो ने सुनील महतो की मौत की एनआइए से जांच कराने और रसोइया को न्यूनतम वेतनमान की गारंटी का प्रावधान करने की मांग.

NEWSANP के लिए झारखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *