मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए बंगाल के यूसुफ ने किया ये खेल…

मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए बंगाल के यूसुफ ने किया ये खेल…

झारखंड(JHARKHAND): महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना (Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana) का लाभ लेने के लिए तरह-तरह के खेल हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल के यूसुफ ने इस योजना का लाभ लेने के लिए जो खेल खेला है, उसका खुलासा होने के बाद अधिकारी भी हैरान हैं. बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव ने इस शख्स पर प्राथमिकी दर्ज करके उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. इस शख्स ने एक बैंक अकाउंट से 95 बार मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana Jharkhand) का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है.

एक बैंक अकाउंट दर्ज कर JMMSY के लिए 95 बार किया आवेदन
‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ (JMMSY) के भौतिक सत्यापन में यह चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा योजना के लाभुकों के भौतिक सत्यापन के क्रम में एक ही बैंक खाता का नंबर दर्ज करके अलग-अलग नाम से अलग-अलग प्रखंडों से कुल 95 बार आवेदन किये गये हैं. इसमें चास प्रखंड के चास नगर निगम क्षेत्र से 67 बार और गोमिया प्रखंड से 28 बार आवेदन किया गया है. उपायुक्त ने संबंधित खाताधारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

एक ही प्रज्ञा केंद्र से भरे गये हैं सभी आवेदन
उपायुक्त के निर्देश पर की गयी जांच में पता चला कि ऐसे ज्यादातर खाते ‘इंडसइंड बैंक’ में ही खुले हैं. यह सभी आवेदन पलामू जिले के मेदिनीनगर स्थित सीएससी वीएलई सुमित कुमार की आइडी संख्या- 542316220013 से भरे गये हैं. सत्यापन के क्रम में यह भी स्पष्ट हुआ है कि बैंक खाता संख्या- 100253387047 के खाताधारक का नाम यूसुफ है. उसका पता- गोड़ा, बड़ाखांती, उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) है. इस बैंक खाते का इस्तेमाल कुल 95 बार अलग-अलग नाम से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया गया है.

जांच में राशन कार्ड का नंबर भी फर्जी निकला
इस दौरान आवेदन में दर्ज राशन कार्ड की संख्या भी फर्जी है, जिसकी पुष्टि जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने की है. वहीं, सभी नामों के उप नाम में किस्कू, हांसदा और मुर्मू शब्द जोड़ा गया है. 21 नवंबर 2024 को एक साथ कई बार आवेदन किया गया. स्वीकृति के क्रम में कई आवेदनों को बीडीओ/ सीओ स्तर से स्वीकृत भी किया गया है. उपायुक्त के निर्देश पर उक्त खाते में राशि हस्तांतरण पर रोक लगा दी गई है.

बोकारो जिले में 11200 डुप्लीकेट आवेदन पकड़ में आये
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सत्यापन के क्रम में बोकारो जिले में कुल 11,200 डुप्लीकेट आवेदन पाये गये हैं. आंगनबाड़ी कर्मियों के जरिये इन आवेदनों का दोबारा भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है. इसके बाद संबंधित लोगों को चिह्नित कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

NEWSANP के लिए झारखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *