छत्तीसगढ़(CHHATTISGARH): छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जंगल में शनिवार सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ चल रही है। नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस और डीआरजी की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही डीआरजी के जवान घने जंगलों में आगे बढ़े, नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से लंबे समय तक गोलीबारी होती रही।
दो नक्सली ढेर, कमेटी चीफ दिलिप बेड़जा शामिल
मुठभेड़ में अब तक दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मारे गए नक्सलियों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी का चीफ दिलिप बेड़जा भी शामिल बताया जा रहा है। जंगल से उसके साथ एक अन्य नक्सली का शव भी बरामद किया गया है।
मौके से AK-47 राइफल बरामद
सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से दो AK-47 राइफल बरामद की हैं। इससे यह साफ होता है कि मारे गए नक्सली संगठन के सक्रिय और प्रशिक्षित सदस्य थे।
बड़े नक्सली चेहरे की मौजूदगी की सूचना
सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान नक्सल संगठन के बड़े नेता पापाराव की जंगल में मौजूदगी की भी खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
पूरे इलाके को DRG ने घेरा
डीआरजी के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आशंका जताई जा रही है कि जंगल में और भी नक्सली छिपे हो सकते हैं। इसी कारण सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है।
एसपी ने की मुठभेड़ की पुष्टि
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है और जवान पूरी सतर्कता के साथ ऑपरेशन चला रहे हैं। जवानों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।
इलाके में अतिरिक्त बल तैनात
घटना के बाद आसपास के जंगलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं। पूरे क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी नक्सली गतिविधि पर पूरी तरह नियंत्रण किया जा सके।

