जामताड़ा(JAMTARA): हल्दिया बरौनी आइ ओ सी पाइपलाइन से तेल चोरी का प्लानिंग कर रहे दो कुख्यात अंतरराज्यीय चोर को पुलिस ने पकड़ा है। जिसके पास से पाइपलाइन से तेल चोरी करने का उपकरण, मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद हुआ है । इस बात का खुलासा एसपी जामताड़ा एहतेशाम वकारिब ने पीसी में की है..
जामताड़ा के आस पास के जिलों में एक अंतराल पर पाइपलाइन से बदस्तूर तेल चोरी होते रहा है। इसके आंच से जामताड़ा अछूता नहीं है। ऐसा ही एक मामला नाला थाना कांड सं0 58/24 दिनांक 06.06.24 दर्ज हुआ। जिसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापामारी की जा रही थी। इसमें संलिप्त अरविंद यादव, जौनपुर उत्तर प्रदेश को पुलिस ने नाटकीय तरीके से गिरफ्तारी किया है। पुलिस की मानें तो अरविंद यादव पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाला तकनिकी एक्सपर्ट है। इसकी भूमिका नाला, आसनसोल, बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश इत्यादि क्षेत्रों के पाइपलाइन से तेल चोरी करने में रहा है। पूर्व में भी यह पाइपलाइन से तेल चोरी करने के आरोप में पं०बंगाल से गिरफ्तार होकर जेल जा चूका है। वर्तमान समय में यह पूनः जेल से निकलकर चोरी करने के लिए बंगाल एवं नाला क्षेत्र में रेकी कर रहा था। इसी क्रम में नाला पुलिस के द्वारा इसके एक सहयोगी शेख नसरूध्दीन, पाण्डेश्वर, पं० बंगाल के साथ गिरफ्तार किया है..
पुलिस ने इस दोनों के पास से पाइप में लगने वाले भल्व 2 इंच का 02 पीस। नट बॉल्ट कुल 12 पीस। जीओ कम्पनी का एक की पैड मोबाइल । 01 VIVO कम्पनी का एंड्राइड मोबाईल। एक्सीस बैंक का 05 ए०टी०एम० कार्ड यूनियन बैंक का 01 ए०टी०एम० कार्ड। एयरटेल कम्पनी का 04 सीम कार्ड। जीयो कम्पनी का 03 सीम कार्ड बरामद किया है..
इस आपरेशन में शामिल अनुमंडल पुलिस पदा० नाला, मनोज कुमार महतो,पु०अ०नि० प्रदीप राणा, थाना प्रभारी नाला।पु०अ०नि० सह अनु०कर्ता अमर सिंह तापे, नाला थाना। आ0 569 धर्मेन्द्र कु०सिंह, 5. आ0 324 मुन्ना मंडल 6. आ0 680 अरविंद कुमार 7. आ० 88 रवि शंकर दास, 8. आ0 113 संतोष कुमार सिंह (तकनिकी शाखा जामताड़ा) को एसपी ने सम्मानित करने की जानकारी दी है।
दरअसल एसपी जामताड़ा के पीसी आने वाले वक्तों में बड़ी अनहोनी का संकेत देने लगा है। इस तरह का वारदात कभी मिहिजाम थाना क्षेत्र। तो कभी करमाटांड में होते रहा है। अब नाला को अंतराज्यीय गिरोह का सरगना सेफ जोन बनाना चाह रहा है। ऐसे में एक मानवीय गलत कदम । जामताड़ा सहित कई राज्यों को अपने हद में ले लेगा। दरअसल तेल पाइप लाइन में एक साथ क्रुड वायल, डीजल , पेट्रोल जैसा अतिज्वलनशील द्रव्य हाई प्रेशर पर तिव्रता से प्रवाहित होता है। एक चुल (पतले केश) जैसी पाइपलाइन के छिद्र से पलक झपकते हजारों गैलन तेल बाहर निकल जाता है। वैसे में चोरी करते वक्त अफरा तफरी में यह छिद्र बंद नही होने पर वारदात स्थल के आस पास तेल का समुद्र बन जाएगा। जो बड़े अनहोनी को आमंत्रित कर रहा है। इस तरह के मामला में पुलिस के प्रयास पर कोर्ट में अभी तक बेहतर परफॉर्मेंस नहीं बना है। लिहाजा पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले का हौसला सातवें आसमान पर है।
NEWSANP केके के लिए जामताड़ा से आर पी सिंह की रिपोर्ट