राहुल ने अमरीका में देश के निर्वाचन आयोग की मंशा पर उठाए सवाल
नई दिल्ली(RANCHI):लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमरीका दौरे के दौरान बोस्टन में ब्राउन यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए पिछले साल हुए महाराष्ट्र चुनाव का मुद्दा उठाते हुए देश की चुनाव प्रणाली और निर्वाचन आयोग की मंशा को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह साफ है कि भारतीय चुनाव आयोग समझौता कर चुका है। इस सिस्टम में कुछ गड़बड़ी है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं कि महाराष्ट्र में जितने बालिग नहीं हैं, उससे ज्यादा वोटिंग हुई। चुनाव आयोग ने हमें साढ़े पांच बजे वोटिंग का आंकड़ा बताया। इसके बाद साढ़े पांच बजे से शाम साढ़े सात बजे के बीच 65 लाख वोटिंग हुई। उन्होंने कहा कि दो घंटे में 65 लाख वोटिंग नामुमकिन है।
एक वोटर को वोट डालने में करीब तीन मिनट लगते हैं। अगर आप गणित लगाएंगे, तो पता चलेगा कि रात दो बजे तक वोटर्स की लाइन लगनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमने चुनाव की वीडियोग्राफी मांगी, तो आयोग ने साफ मना कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने कानून भी बदल दिया, ताकि हम आगे वीडियो के बारे में सवाल न कर सकें। ऐसे में साफ पता चलता है कि चुनाव आयोग में सबकुछ ठीक नहीं है। कामकाज में समझौता किया जा रहा है। हमने सार्वजनिक मंचों से कई बार महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सवाल उठाए हैं। धांधली उजागर की है, लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं है।
भाजपा बोली, राहुल ने देश को बदनाम करने की सुपारी ली
राहुल गांधी द्वारा अमरीका में दिए गए भाषण का वीडियो सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। राहुल के बयान को भाजपा ने भारत की संवैधानिक संस्था का अपमान बताते हुए कहा कि राहुल गांधी ने विदेशों में भारत को बदनाम करने की सुपारी ले रखी है। वह भारत में मतदाताओं का विश्वास नहीं जीत सके, तो विदेशी धरती पर जाकर भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कुछ लोग पीएम मोदी का विरोध करते-करते भारत के विरोध में उतर आए हैं और वह भी विदेश के धरती पर। पूरी दुनिया भारत के चुनाव आयोग और इसकी प्रक्रिया की वाह-वाही कर रही है और ऐसे समय पर भारत के खिलाफ और भारत की बदनामी की सुपारी लेने का काम राहुल गांधी और उनके इकोसिस्टम ने किया है।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट